चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी मंदिर में आज से मां के भक्त मंदिर में हवन पूजन कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने चिंतपूर्णी मंदिर में कोरोना के चलते हवन डालने पर लगाई गई रोक थी, लेकिन अब वह रोक हटा दी है. मंदिर में श्रदालुओं को हवन करने के लिए डीसी ऊना राघव शर्मा की ओर से जारी एसओपी के साथ निर्देशों का पालन करना होगा.
कोरोना नियमों का करना होगा पालन
मंदिर में हवन डालते समय श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा. साथ ही बिना मास्क और बिना फेस कवर के हवन डालने की अनुमति नहीं होगी. श्रद्धालु को बैठने के लिए अपने साथ मैट की व्यवस्था करनी होगी.
पर्ची लेने के बाद डाल पाएंगे कुंड में हवन
श्रद्धालुओं को हवन डालने के दौरान इन सभी बातों का ख्याल श्रद्धालुओं को रखना होगा. हवन डालने से पहले श्रद्धालु को मंदिर अधिकारी से अनुमति के लिए हवन पर्ची लेनी होगी. उसके बाद ही श्रद्धालु मंदिर में हवन कुंड में हवन डाल सकेंगे.