ऊना: कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते ठप्प पड़े उद्योगों से बेशक प्रदेश और देश की इकोनॉमी पर खासा असर पड़ने वाला है. लोगों की सुरक्षा के लिए बंद किए गए इन उद्योंगों में कुछ उद्योग ऐसे भी हैं, जिनमें काम होते रहना कोरोना महामाही से निपटने के लिए आवश्यक है. इसी को देखते हुए ऊना डीसी ने कुछ औद्योगिक यूनिटों को कर्फ्यू से छूट दी है.
इन औद्योगिक यूनिटों में मेडिकल ऑक्सीजन गैस, मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर, लिक्विड ऑक्सीजन रखने वाले क्रायोजेनिक सिलेंडर, लिक्विड क्रायोजेनिक सिलेंडर, लिक्विड ऑक्सीजन क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्ट टैंक, एंबियेंट वेपोराइजर और क्रायोजेनिक वॉल्व, सिलेंडर वॉल्व बनाने वाले उद्योग शामिल हैं.
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ने बताया कि इन सामानों की ढुलाई पर प्रतिबंध हटा लिया गया है. संदीप कुमार ने कहा कि इन उद्योगों में काम करने वालों को घर से फैक्ट्री तक आने-जाने के पास दिए जाएंगे, ताकि इनमें काम सुचारू रूप से चल सके.