ETV Bharat / state

ऊना में एसिड टैंक फटने से मजदूर की झुलसने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थापित बैटरी चार्जिंग यूनिट में अम्ब उपमंडल के अप्पर अंदौरा का विजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह पिछले करीब आठ माह से कार्यरत था. बीते तीन जुलाई को ही उद्योग में उसकी स्थाई तैनाती हुई थी. बुधवार को उसकी नाईट डयूटी थी. विजय कुमार एसिड टैंक सेक्शन में तैनात था कि वीरवार सुबह अचानक एसिड टैंक फट जाने से तेजाब हर तरफ फैल गया और उसमें विजय कुमार गिर गया. तेजाब के असर से उसकी चमड़ी भी गल गयी.

ऊना में एसिड टैंक फटने से मजदूर की झुलसने से मौत
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 4:33 PM IST

ऊना: गगरेट क्षेत्र में स्थित एक बैटरी उद्योग में तेजाब का टैंक फटने से मजदूर झुलस गया. कामगार को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, लेकिन जलने से जख्मों का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी अम्ब मनोज जम्बाल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थापित बैटरी चार्जिंग यूनिट में अम्ब उपमंडल के अप्पर अंदौरा का विजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह पिछले करीब आठ माह से कार्यरत था. बीते तीन जुलाई को ही उद्योग में उसकी स्थाई तैनाती हुई थी. बुधवार को उसकी नाईट डयूटी थी. विजय कुमार एसिड टैंक सेक्शन में तैनात था कि वीरवार सुबह अचानक एसिड टैंक फट जाने से तेजाब हर तरफ फैल गया और उसमें विजय कुमार गिर गया. तेजाब के असर से उसकी चमड़ी भी गल गयी.

ऊना में एसिड टैंक फटने से मजदूर की झुलसने से मौत

हालांकि जब उद्योग के एक अन्य कर्मचारी ने उसे देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं. उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम सिविल अस्पताल गगरेट में लाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका. डीएसपी मनोज जम्वाल ने कहा कि पुलिस हादसे की जांच गहनता से कर रही है.

ये भी पढ़ें- ये है प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का हाल, IGMC में ढूंढे नहीं मिलता मरीजों का रिकॉर्ड

ऊना: गगरेट क्षेत्र में स्थित एक बैटरी उद्योग में तेजाब का टैंक फटने से मजदूर झुलस गया. कामगार को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, लेकिन जलने से जख्मों का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी अम्ब मनोज जम्बाल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थापित बैटरी चार्जिंग यूनिट में अम्ब उपमंडल के अप्पर अंदौरा का विजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह पिछले करीब आठ माह से कार्यरत था. बीते तीन जुलाई को ही उद्योग में उसकी स्थाई तैनाती हुई थी. बुधवार को उसकी नाईट डयूटी थी. विजय कुमार एसिड टैंक सेक्शन में तैनात था कि वीरवार सुबह अचानक एसिड टैंक फट जाने से तेजाब हर तरफ फैल गया और उसमें विजय कुमार गिर गया. तेजाब के असर से उसकी चमड़ी भी गल गयी.

ऊना में एसिड टैंक फटने से मजदूर की झुलसने से मौत

हालांकि जब उद्योग के एक अन्य कर्मचारी ने उसे देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं. उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम सिविल अस्पताल गगरेट में लाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका. डीएसपी मनोज जम्वाल ने कहा कि पुलिस हादसे की जांच गहनता से कर रही है.

ये भी पढ़ें- ये है प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का हाल, IGMC में ढूंढे नहीं मिलता मरीजों का रिकॉर्ड

Intro:स्लग -- एसिड टैंक फटने से मजदूर की मौत, गगरेट स्थित बैटरी उद्योग में पेश आया हादसा, पुलिस मामले की छानवीन में जुटी। Body:एंकर -- ऊना के गगरेट क्षेत्र में स्थित एक बैटरी उद्योग में तेज़ाब का टैंक फटने से मजदूर झुलस गया। कामगार को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया । लेकिन जलने से जख्मों का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी अम्ब मनोज जम्बाल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वी ओ -- औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थापित वैटरी चार्जिंग यूनिट में अम्ब उपमंडल के अप्पर अंदौरा का विजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह पिछले करीब आठ माह से कार्यरत था। बीते तीन जुलाई को ही उद्योग में उसकी स्थाई तैनाती हुई थी। बुधवार को उसकी नाईट डयूटी थी। विजय कुमार एसिड टैंक सेक्शन में तैनात था कि वीरवार सुबह अचानक एसिड टैंक फट जाने से तेजाब हर तरफ फैल गया और उसमें विजय कुमार गिर गया। तेजाब के असर से उसकी चमड़ी भी गल गयी। हालांकि जब उद्योग के एक अन्य कर्मचारी ने उसे देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं। उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम सिविल अस्पताल गगरेट में लाया गया । लेकिन उसे बचाया न जा सका। डीएसपी मनोज जम्वाल ने कहा कि पुलिस हादसे की जांच गहनता से कर रही है।

बाइट -- मनोज जम्बाल (डीएसपी अम्ब)
ACID BURN 2Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.