ऊना: गगरेट क्षेत्र में स्थित एक बैटरी उद्योग में तेजाब का टैंक फटने से मजदूर झुलस गया. कामगार को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, लेकिन जलने से जख्मों का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी अम्ब मनोज जम्बाल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थापित बैटरी चार्जिंग यूनिट में अम्ब उपमंडल के अप्पर अंदौरा का विजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह पिछले करीब आठ माह से कार्यरत था. बीते तीन जुलाई को ही उद्योग में उसकी स्थाई तैनाती हुई थी. बुधवार को उसकी नाईट डयूटी थी. विजय कुमार एसिड टैंक सेक्शन में तैनात था कि वीरवार सुबह अचानक एसिड टैंक फट जाने से तेजाब हर तरफ फैल गया और उसमें विजय कुमार गिर गया. तेजाब के असर से उसकी चमड़ी भी गल गयी.
हालांकि जब उद्योग के एक अन्य कर्मचारी ने उसे देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं. उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम सिविल अस्पताल गगरेट में लाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका. डीएसपी मनोज जम्वाल ने कहा कि पुलिस हादसे की जांच गहनता से कर रही है.
ये भी पढ़ें- ये है प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का हाल, IGMC में ढूंढे नहीं मिलता मरीजों का रिकॉर्ड