ऊना: जिले के लोहारली में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए उपप्रधान का शव मिला है. मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. बता दें लापता उपप्रधान ने एक वीडियो के माध्यम से अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी थी. इस वायरल वीडियो में मृतक ने अपने भाइयों पर गंभीर आरोप जड़े थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो संदेश में प्रदीप कुमार ने अपने ही भाइयों पर उसे शराब में कोई चीज मिलाकर जान से मार देने की साजिश के आरोप लगाए थे, जिसका कारण उसने कोई जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट में दायर केस बताया है. पुलिस ने उपप्रधान की माता सुरेश कुमारी की शिकायत के आधार पर राजेश, सुरेश और जोरावर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में प्रदीप बोलते नजर आ रहे हैं कि भाइयों के साथ बैठ कर उसने शराब पी और अब उन्हें अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा है. उन्हें छाती में दर्द हो रही है, लेकिन उसके भाई उसे अस्पताल ले जाने के लिए मना कर रहे हैं. अस्पताल ले जाने की एवज में तीनों भाई उससे केस वापस ले जाने की बात कर रहे हैं. प्रदीप ने शक जाहिर किया था कि शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया था.
प्रदीप ने ये वीडियो बनाकर अपनी बहन और दोस्तों को भेज दिया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उपप्रधान की तलाश शुरू की और अब खेतों में उसका शव मिला है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रोहतांग में सड़क किनारे डंगे से टकराई कार, हादसे में 2 पर्यटक घायल