ऊना: अनंतनाग में शहीद हुए ऊना जिला के सरोह गांव के अनिल कुमार जसवाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. पैतृक गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ अनिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद अनिल कुमार की पार्थिव शरीर को हवाई जहाज के माध्यम से चंडीगढ़ पहुंचाया गया, जहां से सड़क मार्ग के जरिए उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाया गया. थोड़ी ही देर में अनिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया था. यह ऑपरेशन करीब 12 घंटे तक चला, जिसमें एक आतंकी मारा गया. इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे. अनिल कुमार जसवाल को भी आतंकियों की गोली लगी थी. उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल लाया गया था, लेकिन यहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः पूर्व सैनिक को जांबाज बेटे की शहादत पर नाज, मां और पत्नी के थम नहीं रहे आंसू