ETV Bharat / state

दियोली सहकारी सभा घोटाला मामला: पूर्व प्रधान को 4 दिन का पुलिस रिमांड

दियोली सहकारी सभा में घोटाले का मामला 2019 में सामने आया था. मामले में पुलिस ने अनिल डढवाल को वीरवार गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने अनिल डढवाल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:05 PM IST

Photo
फोटो

ऊना: दियोली सहकारी सभा घोटाले के मामले में पुलिस ने अनिल डढवाल को वीरवार गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अनिल डढवाल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि इसी मामले में दियोली ग्राम पंचायत प्रधान व सहकारी सभा के पूर्व कर्मचारी पूर्ण सिंह अग्रिम जमानत ले चुके हैं.

2019 में सामने आया था मामला

दियोली सहकारी सभा में घोटाले का मामला 2019 में सामने आया था. इसके चलते खाताधारकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में कोर्ट द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश देने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच तेज की. साथ ही मामले को लेकर एसपी ऊना ने थाना प्रभारी और थाना सहप्रभारी दोनों को सस्पेंड करके जांच को नए सिरे से शुरू करने के निर्देश जारी किए थे.

इन्हें बनाया गया है आरोपी

वहीं, शुरुआती जांच में सभा सचिव को इस मामले में आरोपी बनाया गया जो अदालत से जमानत पर चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने 31 मार्च तक मामले की जांच को पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अभी तक इस मामले में सभा सचिव, सभा के पूर्व प्रधान और सभा के कर्मचारी को आरोपी बनाया गया है.

खाताधारकों को अभी तक नहीं मिले पैसे

दूसरी ओर खाताधारकों के पैसे उन्हें नहीं मिल रहे हैं. खाताधारक इसके लिए हर जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं. नए ऑडिट की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है. नई ऑडिट रिपोर्ट में घोटाले की राशि 11 करोड़ 70 लाख से बढ़कर 13 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि मामले में दो आरोपी बनाए गए थे. इसमें से एक को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जिसे अदालत ने 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया है, जबकि दूसरे ने अग्रिम जमानत ले ली है.

भाजपा ने जलाया अनिल डढवाल का पुतला
दियोली सहकारी सभा गबन मामले में पूर्व प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल डढवाल की गिरफ्तारी के बाद गगरेट भाजपा ने विरोध करते हुए गगरेट बाजार में अनिल डढवाल का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. सभा में जो भी गबन हुआ है, उसका जिम्मेदार सभा का प्रधान है. बीजेपी का कहना है कि सभा में इतना बड़ा गबन प्रधान की मिली भगत के बिना कैसे हो गया. खाताधारकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाया जाए. ऐसा न करने पर बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी.

पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

ऊना: दियोली सहकारी सभा घोटाले के मामले में पुलिस ने अनिल डढवाल को वीरवार गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अनिल डढवाल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि इसी मामले में दियोली ग्राम पंचायत प्रधान व सहकारी सभा के पूर्व कर्मचारी पूर्ण सिंह अग्रिम जमानत ले चुके हैं.

2019 में सामने आया था मामला

दियोली सहकारी सभा में घोटाले का मामला 2019 में सामने आया था. इसके चलते खाताधारकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में कोर्ट द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश देने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच तेज की. साथ ही मामले को लेकर एसपी ऊना ने थाना प्रभारी और थाना सहप्रभारी दोनों को सस्पेंड करके जांच को नए सिरे से शुरू करने के निर्देश जारी किए थे.

इन्हें बनाया गया है आरोपी

वहीं, शुरुआती जांच में सभा सचिव को इस मामले में आरोपी बनाया गया जो अदालत से जमानत पर चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने 31 मार्च तक मामले की जांच को पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अभी तक इस मामले में सभा सचिव, सभा के पूर्व प्रधान और सभा के कर्मचारी को आरोपी बनाया गया है.

खाताधारकों को अभी तक नहीं मिले पैसे

दूसरी ओर खाताधारकों के पैसे उन्हें नहीं मिल रहे हैं. खाताधारक इसके लिए हर जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं. नए ऑडिट की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है. नई ऑडिट रिपोर्ट में घोटाले की राशि 11 करोड़ 70 लाख से बढ़कर 13 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि मामले में दो आरोपी बनाए गए थे. इसमें से एक को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जिसे अदालत ने 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया है, जबकि दूसरे ने अग्रिम जमानत ले ली है.

भाजपा ने जलाया अनिल डढवाल का पुतला
दियोली सहकारी सभा गबन मामले में पूर्व प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल डढवाल की गिरफ्तारी के बाद गगरेट भाजपा ने विरोध करते हुए गगरेट बाजार में अनिल डढवाल का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. सभा में जो भी गबन हुआ है, उसका जिम्मेदार सभा का प्रधान है. बीजेपी का कहना है कि सभा में इतना बड़ा गबन प्रधान की मिली भगत के बिना कैसे हो गया. खाताधारकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाया जाए. ऐसा न करने पर बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी.

पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.