ETV Bharat / state

ऊना में सड़क पर उतरी एसडीएम, बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान

जिला में हुए कोरोना विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए सख्ती बरतना शुरू कर दी है. एसडीएम ऊना डॉ. निशि पटेल ने ऊना के बस अड्डे सहित शहर के बाजारों में जाकर कोविड नियमों की पालना ना करने वाले लोगों के चालान किए.

corona-cases-increasing-in-una
फोटो
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:38 PM IST

ऊनाः जिला में हुए कोरोना विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए सख्ती बरतना शुरू कर दी है. मंगलवार को ऊना जिला में एक साथ रिकॉर्ड तोड़ 72 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे. वहीं, जिला के साथ लगते पंजाब के विभिन्न जिलों में भी कोरोना मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है.

कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए एसडीएम ऊना डॉ. निशि पटेल ने ऊना के बस अड्डे सहित शहर के बाजारों में जाकर कोविड नियमों की पालना ना करने वाले लोगों के चालान किए.

वीडियो

एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा. एसडीएम डॉ. निधि पटेल के साथ पुलिस की टीम के साथ-साथ नगर परिषद ऊना के अधिकारी भी मौजूद रहे.

औचक निरीक्षण से पूरे बाजार में मचा हडकंप

बुधवार सुबह करीब 11 बजे एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल बस स्टैंड ऊना पहुंची, जहां पर बिना मास्क घूम रहे यात्रियों के चालान काटे. इसके अलावा कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इतना ही नहीं बस में सवार यात्रियों को मास्क लगाने का आह्वान किया. एसडीएम ऊना की ओर से किए गए औचिक निरीक्षण से पूरे बाजार में हडकंप मच गया.

वहीं, एसडीएम ने बस स्टैंड के बाहर और अन्य बाजारों में स्थित दुकानों में भी दबिश दी. इस दौरान अधिकतर दुकानदार और कर्मी बिना मास्क के ही दुकानों में काम कर रहे थे, जिसके चलते एसडीएम ने बिना मास्क काम कर रहे कामगारों सहित दुकानदारों के चालान काटे.

लोगों से कोरोना नियमों की पालना करने की अपील

एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने कहा कि पंजाब के साथ-साथ हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. जिला ऊना में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है, जिसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, उनके चालान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगामी दिनों में भी कोरोना को लेकर अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- जोगिंद्रनगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पिछले कल ही लगा था कोरोना का टीका

ऊनाः जिला में हुए कोरोना विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए सख्ती बरतना शुरू कर दी है. मंगलवार को ऊना जिला में एक साथ रिकॉर्ड तोड़ 72 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे. वहीं, जिला के साथ लगते पंजाब के विभिन्न जिलों में भी कोरोना मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है.

कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए एसडीएम ऊना डॉ. निशि पटेल ने ऊना के बस अड्डे सहित शहर के बाजारों में जाकर कोविड नियमों की पालना ना करने वाले लोगों के चालान किए.

वीडियो

एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा. एसडीएम डॉ. निधि पटेल के साथ पुलिस की टीम के साथ-साथ नगर परिषद ऊना के अधिकारी भी मौजूद रहे.

औचक निरीक्षण से पूरे बाजार में मचा हडकंप

बुधवार सुबह करीब 11 बजे एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल बस स्टैंड ऊना पहुंची, जहां पर बिना मास्क घूम रहे यात्रियों के चालान काटे. इसके अलावा कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इतना ही नहीं बस में सवार यात्रियों को मास्क लगाने का आह्वान किया. एसडीएम ऊना की ओर से किए गए औचिक निरीक्षण से पूरे बाजार में हडकंप मच गया.

वहीं, एसडीएम ने बस स्टैंड के बाहर और अन्य बाजारों में स्थित दुकानों में भी दबिश दी. इस दौरान अधिकतर दुकानदार और कर्मी बिना मास्क के ही दुकानों में काम कर रहे थे, जिसके चलते एसडीएम ने बिना मास्क काम कर रहे कामगारों सहित दुकानदारों के चालान काटे.

लोगों से कोरोना नियमों की पालना करने की अपील

एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने कहा कि पंजाब के साथ-साथ हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. जिला ऊना में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है, जिसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, उनके चालान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगामी दिनों में भी कोरोना को लेकर अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- जोगिंद्रनगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पिछले कल ही लगा था कोरोना का टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.