ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेता प्रचार में जुटे हैं. ऐसे ही एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया और मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता भी गिर गए. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है. जहां हरोली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और विधानसभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान मंच टूट गया और मंच पर मौजूद मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य नेता भी लड़खड़ाते हुए नीचे गिर गए. मंच टूटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए. हालांकि मंच पर मौजूद 3 से 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मंच के लिए बनाया पूरा पंडाल ही गिर गया. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि मंच टूटने के बाद सभी कार्यकर्ता हिचकौले (Stage Broken in Haroli) खाते हुए संभलने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जनसभा भी रखी गई थी. जनसभा के दौरान मंच टूट गया. मंच पर बहुत ज्यादा पार्टी पदाधिकारी और समर्थक चढ़ गए थे. जिसका भार मंच सह नहीं पाया और पंडाल भी धराशाई हो गया. हादसे के समय नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Rally In Haroli) जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हादसे के वक्त मंच पर आगे की तरफ महिलाएं भी बैठी थीं, जो सभी नीचे गिर गए. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि मामूली चोटें नेताओं और कार्यकर्ताओं को आई हैं.
मुकेश अग्निहोत्री अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हरोली में ही एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े थे, लेकिन उनके साथ उनके समर्थक भी काफी ज्यादा मंच पर आ गए. मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए, इस कारण मंच जवाब दे गया. मंच पर करीब 20 लोगों के लिए व्यवस्था थी, लेकिन 150 से ज्यादा लोग चढ़ गए थे.
ये भी पढे़ं- Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी