ऊना: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को ऊना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए. अपने पहले ही दौरे पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर शीश नवाया और राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर बाबा बाल जी महाराज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सम्मानित करते हुए आश्रम परिसर में उनका स्वागत किया.
सीएम बोले- गीता ही हमारी मार्गदर्शक: वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं की कृपा और मातृशक्ति के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है. संतों के आशीर्वाद और मातृशक्ति के सहयोग से यह सरकार 5 वर्ष तक मजबूती से काम करेगी और जो वादे जनता के साथ किए गए हैं उन्हें पूरा भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गीता ही हमारी मार्गदर्शक है और गीता में बताए गए मार्ग पर ही उनकी सरकार चलेगी.
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्री राधा कृष्ण मंदिर आज से ही शुरू हुई श्री मदभागवत कथा का श्रवण करने के साथ साथ ब्यासपीठ पर विराजमान ठाकुर कृष्ण चंद शास्त्री जी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया. इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो, चैतन्य शर्मा और सुदर्शन सिंह बबलू के साथ तमाम कांग्रेसी नेताओं ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगवानी की.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू का जयराम पर पलटवार, कहा- देनदारियों की परंपरा किसी ना किसी को तो खत्म करनी होगी