ETV Bharat / state

PM मोदी और पूर्व CM के फोटो पर चिपका दिए नए मुख्यमंत्री के स्टीकर, वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने कही ये बात - हिमाचल में बैग पर पीएम और पूर्व सीएम की फोटो

जिला ऊना के गगरेट विधानसभा की एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वजह है सीएम सुक्खू का स्कूल बैग पर लगा स्टीकर. कैसे पढ़ें पूरी खबर...

Una School Bag Viral Video
PM मोदी और पूर्व CM के फोटो पर चिपका दिया नए मुख्यमंत्री का स्टीकर
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 5:58 PM IST

PM मोदी और पूर्व CM के फोटो पर चिपका दिया नए मुख्यमंत्री का स्टीकर

ऊना: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे स्कूल बैग को लेकर गगरेट विधानसभा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूल बैग पर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश लिखा है साथ ही प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की फोटो भी लगाई गई है. वहीं, ठीक इस स्टीकर के नीचे देश के PM नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगाई गई है.

बता दें कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय स्कूलों में स्कूल बैग व पानी की बोतलें बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाने की योजना बनी थी. योजना सिरे चढ़ पाती इसी बीच प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन की घोषणा हो गई और आदर्श आचार सहिंता लगने के चलते इन स्कूल बैग का वितरण नहीं हो पाया. ऐसे में अब अगली क्लास में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से निशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. हालांकि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है तो PM व पूर्व CM की फोटो लगे स्कूल बैग पर नए मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा शिक्षा विभाग अपना फर्ज निभा रहा है. जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में इन स्कूल बैग्स को विद्यार्थियों को वितरित किया जा रहा है. शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि जिस तरह के आदेश उन्हें आए हैं उसी तरह से कार्रवाई को अंजाम देते हुए इन बैग्स को बच्चों में वितरित किया गया है.

वहीं, इस वीडियो के सामने आने से कांग्रेस नेता भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए है. गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सुख की वो सरकार है. जिसने सत्ता संभालते ही प्रदेश के बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिलने वाली फ्री वर्दी बंद कर दी. अब महज आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ही निशुल्क वर्दी की जगह 600 रुपये उनके खाते में डालने का आश्वासन दिया गया है और भाजपा सरकार के समय की योजनाओं का सहारा लेकर प्रदेश की जनता को सुख की सरकार का सपना दिखाया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि यह दुख की सरकार है. पूरे मामले पर विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि अगर गगरेट विधानसभा क्षेत्र में ऐसा हुआ है तो वह इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री से बात करेंगे.

  • जैसे आदेश आए हैं उसी प्रकार से कार्रवाई को अंजाम देते हुए इन बैग्स को बच्चों में बांटा गया है- शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल

Read Also- Horoscope 30 March 2023: कैसा रहेगा 30 मार्च का दिन, किन राशियों के जातक रहें सावधान, पढ़ें एक क्लिक पर

PM मोदी और पूर्व CM के फोटो पर चिपका दिया नए मुख्यमंत्री का स्टीकर

ऊना: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे स्कूल बैग को लेकर गगरेट विधानसभा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूल बैग पर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश लिखा है साथ ही प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की फोटो भी लगाई गई है. वहीं, ठीक इस स्टीकर के नीचे देश के PM नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगाई गई है.

बता दें कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय स्कूलों में स्कूल बैग व पानी की बोतलें बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाने की योजना बनी थी. योजना सिरे चढ़ पाती इसी बीच प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन की घोषणा हो गई और आदर्श आचार सहिंता लगने के चलते इन स्कूल बैग का वितरण नहीं हो पाया. ऐसे में अब अगली क्लास में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से निशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. हालांकि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है तो PM व पूर्व CM की फोटो लगे स्कूल बैग पर नए मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा शिक्षा विभाग अपना फर्ज निभा रहा है. जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में इन स्कूल बैग्स को विद्यार्थियों को वितरित किया जा रहा है. शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि जिस तरह के आदेश उन्हें आए हैं उसी तरह से कार्रवाई को अंजाम देते हुए इन बैग्स को बच्चों में वितरित किया गया है.

वहीं, इस वीडियो के सामने आने से कांग्रेस नेता भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए है. गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सुख की वो सरकार है. जिसने सत्ता संभालते ही प्रदेश के बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिलने वाली फ्री वर्दी बंद कर दी. अब महज आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ही निशुल्क वर्दी की जगह 600 रुपये उनके खाते में डालने का आश्वासन दिया गया है और भाजपा सरकार के समय की योजनाओं का सहारा लेकर प्रदेश की जनता को सुख की सरकार का सपना दिखाया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि यह दुख की सरकार है. पूरे मामले पर विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि अगर गगरेट विधानसभा क्षेत्र में ऐसा हुआ है तो वह इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री से बात करेंगे.

  • जैसे आदेश आए हैं उसी प्रकार से कार्रवाई को अंजाम देते हुए इन बैग्स को बच्चों में बांटा गया है- शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल

Read Also- Horoscope 30 March 2023: कैसा रहेगा 30 मार्च का दिन, किन राशियों के जातक रहें सावधान, पढ़ें एक क्लिक पर

Last Updated : Mar 29, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.