चिंतपूर्णी: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में नववर्ष मेले को लेकर एस डी एम अम्ब मनीष यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2 दिन के लिए नववर्ष मेला घोषित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, शौचालय व ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया. साथ ही नववर्ष मेले के दौरान लंगरों पर प्रतिबंध के साथ डी जे बेंड बाजे व आतिशबाजी चलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
मंदिर सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा खुला
एसडीएम अम्ब मनीष यादव ने बताया कि नववर्ष मेले में पहले की ही तरह तीन जगह पर दर्शन पर्ची श्रद्धालुओं को मिलेगी और 31दिसंबर को मंदिर सुबह 7 बजे खोला जाएगा और रात 12बजे एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक जनवरी को रात 12बजे तक मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खुले रहेंगे. 2 दिन के मेले के लिए एसडीएम अम्ब मनीष यादव मेला अधिकारी डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे पुलिस मेला अधिकारी होंगे.
मेले के लिए सफाई व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
एस डी एम अम्ब ने बताया कि दो दिन के मेले के लिए सफाई व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जाएगा और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी भीड़ को नियंत्रित व व्यवस्था बनाने को लेकर मेले में तैनात किए जाएंगे. इस बैठक में मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर, वित्त अधिकारी आशीष शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान वासुदेव पादा, बी एम ओ राजीव गर्ग मंदिर ट्रस्टी नरेंद्र कालिया व विजय सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा