ऊना: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू मंगलवार को चिन्तपूर्णी मंदिर में नतमस्तक हुए. माथा टेकने के बाद प्रधान सचिव ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.
प्रधान सचिव ने मंदिर प्रशासन को तिरुपति बालाजी और स्वर्ण मंदिर अमृतसर का उदाहरण देकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि इस प्रमुख मंदिर की सफाई बेहतरीन ढंग से होनी चाहिए.
इसके बाद संजय कुंडू ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर सीवरेज कार्य में देरी होने के कारण आईपीएच विभाग को जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मंदिर प्रशासन को बहुमंजिला इमारत में सुचारू रूप से कार पार्किंग ना चलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्किंग को सुचारू रुप से चलाने के निर्देश भी दिए.
वहीं, कार्यकारी मंदिर अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कार पार्किंग को चालू कर दिया गया है और उसकी फीस भी निर्धारित कर दी गई है. समाजसेवी विनोद शर्मा ने प्रधान सचिव संजय कुंडू से भीड़ वाले दिनों में कम सुरक्षा कर्मचारी होने की शिकायत भी की है. इस पर प्रधान सचिव ने रविवार के दिन बनगढ़ से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी का 'अटैक', पुलिस ने देर रात कुफरी से 70 लोगों को किया रेस्क्यू