ऊना: केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए पहली किस्त के रूप में 225 करोड़ रुपए जारी करने पर प्रदेश भाजपा ने आभार व्यक्त किया है. रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पूर्व उद्योग मंत्री और विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार का बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर दिए जा रहे हैं सहयोग पर आभार जताया. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास के दौरान किए गए दुष्प्रचार को लेकर जमकर हमला बोला.
पूर्व उद्योग मंत्री ने बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का एजेंडा हमेशा ही विकास का रहा है और उसके लिए केंद्र सरकार ने भी हमेशा सहयोग किया. केंद्र की मोदी सरकार ने कभी भी प्रदेश में पक्ष या विपक्ष की सरकार को नहीं देखा बल्कि ये देखा कि किस तरह हिमाचल की जरूरतों को पूरा किया जाए और कैसे प्रदेश में विकास किया जाए. केंद्र सरकार ने विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि जब बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था उस वक्त यही कांग्रेस इसे केवल मात्र चुनावी स्टंट बताती थी, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं को इस मामले पर खुल कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए.
विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि उस वक्त कांग्रेस के नुमाइंदों ने यहां पर भालू होने की बात कहते हुए बल्क ड्रग पार्क का रास्ता रोकने के भी प्रयास किए. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के निर्माण से देश में अब दवाओं के निर्माण को लेकर मजबूती आएगी और जिन चीजों के लिए भारत को चीन पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन अब वह साल्ट्स खुद भारत में बनने वाले इन तीन बल्क ड्रग पार्क में फार्मास्यूटिकल सेक्टर को मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के लिए Comprehensive Guiding Principles को सख्ती से लागू करेगी सुक्खू सरकार