ETV Bharat / state

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने परिवार के साथ लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील - Himachal latest news

हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर परिवार समेत कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है. वैक्सीनेशन होने के बाद संक्रमण का प्रभाव शरीर पर बेहद कमजोर पड़ जाता है और ऐसा देखने में आया है कि वैक्सीनेशन के बाद देश में मौतों के मामले कम हुए हैं.

agriculture-minister-virendra-kanwar-gets-second-dose-of-covid-vaccine-with-family
फोटो
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:18 PM IST

ऊनाः कोरोना के खिलाफ देश के साथ-साथ प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन जारी है. हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर परिवार समेत कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है.

वैक्सीनेशन के बाद मौत के मामले आए कम

वैक्सीनेशन के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने लंबे शोध के बाद संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीनेशन तैयार की है. इसे लेकर लोगों में किसी भी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक परिस्थिति में पहुंच चुकी है. ऐसे में लोगों को यह वैक्सीनेशन संक्रमण से काफी हद तक बचा सकती है.

वीडियो.

वैक्सीनेशन को लेकर दुष्प्रचार न करें: मंत्री

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बावजूद लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं, किंतु यह कवच लोगों को मौत से बचाने में काफी मददगार साबित हो रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का दुष्प्रचार ना करें. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन होने के बाद संक्रमण का प्रभाव शरीर पर बेहद कमजोर पड़ जाता है और ऐसा देखने में आया है कि वैक्सीनेशन के बाद देश में मौतों के मामले कम हुए हैं.

ये भी पढ़ें- आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट

ऊनाः कोरोना के खिलाफ देश के साथ-साथ प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन जारी है. हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर परिवार समेत कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है.

वैक्सीनेशन के बाद मौत के मामले आए कम

वैक्सीनेशन के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने लंबे शोध के बाद संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीनेशन तैयार की है. इसे लेकर लोगों में किसी भी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक परिस्थिति में पहुंच चुकी है. ऐसे में लोगों को यह वैक्सीनेशन संक्रमण से काफी हद तक बचा सकती है.

वीडियो.

वैक्सीनेशन को लेकर दुष्प्रचार न करें: मंत्री

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बावजूद लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं, किंतु यह कवच लोगों को मौत से बचाने में काफी मददगार साबित हो रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का दुष्प्रचार ना करें. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन होने के बाद संक्रमण का प्रभाव शरीर पर बेहद कमजोर पड़ जाता है और ऐसा देखने में आया है कि वैक्सीनेशन के बाद देश में मौतों के मामले कम हुए हैं.

ये भी पढ़ें- आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.