ऊना: जिले में भाजपापार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली में बिना हेलमेट वाहन चलाकर जमकर कानून का उल्लंघन किया और कमल संदेश यात्रा में मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया.
मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ऊना में बीजेपी ने कमल संदेश के नाम से बाइक रैली निकाली. इस दौरानसैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली में बिना हेलमेट वाहन चलाकर जमकर कानून का धज्ज्जियां उड़ाई.जबकि ये सब देखकर ट्रैफिकपुलिस मूकदर्शक बनी रही.
पार्टी अध्यक्ष ने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर सराहना करते हुए इस कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के कल्याण का दावा किया. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनाए जाने का भी दावा किया.