ऊना: प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को भाईए दे मोड़ से लोअर पालकवाह सड़क का निरीक्षण किया. इस सड़क का निर्माण 10 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
निरीक्षण के दौरान प्रो. राम कुमार के साथ ऊना नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत बेदी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, विद्युत विभाग रामदेव अग्निहोत्री, रेंज अधिकारी तिलक राज, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रविंद्र जसवाल, परमजीत, अनिल जसवाल और पंकज भी साथ रहे.
प्रो. राम कुमार ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों की जानकारी हासिल की. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसे जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. प्रो. राम कुमार ने कहा कि सड़क के निर्माण से हरोली विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी. करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.
प्रो. राम कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार विकास कार्यों को करवाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिला भर में हर स्थान पर हर विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके लिए जयराम ठाकुर का पूरी तरह से साथ मिल रहा है.
प्रो. राम कुमार ने कहा कि भविष्य में हरोली में बनने वाले ट्रक पार्क से हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा, लेकिन कांग्रेस नेता इस पर केवल बयानबाजी कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि विकास कार्य किस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं.
प्रो. राम कुमार ने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार से पूरी मदद मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना व जनता को हर सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार का पहला कर्तव्य है.