ऊना: हिमाचल प्रदेश भाजपा की तीन दिवसीय कार्यसमिति बैठक से पूर्व शुक्रवार देर शाम भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई. कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री राजीव सेहजल, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, त्रिलोक कपूर और संगठन महामंत्री पवन राणा शामिल रहे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति से पहले कोर कमेटी बैठक के बाद शनिवार सुबह भाजपा कार्यालय में ही प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की एक अहम बैठक का आयोजन होगा, जबकि उसके बाद प्रदेश कार्यसमिति के अन्य सत्र आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति में भाग लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा चुनाव से पूर्व दी गई गारंटियों और पहली ही कैबिनेट में उन्हें लागू करने के दावों को लेकर मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कार्यसमिति बैठक में अहम मुद्दों पर होगी चर्चा- बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऊना में 4 और 5 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जा रहा और उसी कड़ी में कार्यसमिति से पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसमें पार्टी की गतिविधियों और आगामी क्रियाकलापों से लेकर हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा बंद किए गए संस्थानों पर भी विचार मंथन किया जाएगा.
महिला शक्ति और कर्मचारियों के साथ छल- इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी हाईकमान और वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जायेगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता प्राप्ति के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला शक्ति और कर्मचारियों के साथ छल किया है. उन्होंने कहा कि पहली ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन स्कीम देने का वायदा करने वाली कांग्रेस बताए कि अभी भी कर्मचारियों का न्यू पेंशन स्कीम के तहत क्यों पैसा कट रहा है.
प्रत्येक महिला को 15 सो रुपए देना का था वादा- जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 15 सो रुपए देने की गारंटी 18 से 60 वर्ष उम्र तक कि प्रत्येक महिला के लिए दी थी, लेकिन अब कांग्रेस उसके लिए भी फार्मूले खोज रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस ने सत्ता प्राप्ति के लिए कर्मचारियों और महिलाओं को ठगा है और कांग्रेस को सत्ता मिलने के बाद हर वर्ग के साथ किए गए वायदों को हर हाल में पूरा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति के विधायकों ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं, सरकार को दिए कई अहम सुझाव