ऊना: जिला ऊना में बंदरो के आतंक से लोग परेशान हैं. हालात ये हैं कि यहां बंदरों की टोलियां आम लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रही हैं. बंगाणा के कबाड़ी सड़क मार्ग पर बंदरों की टोली आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक इसी तरह बंदरों के हमले का शिकार हो गया.
जानकारी के मुताबिक जब युवक सड़क मार्ग से जा रहा था तो बंदरों के झुंड आने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कुलदीप चंद निवासी कोटला कलां के रूप में हुई है.
कुलदीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर कबाड़ी से जा रहे थे. आचानक सड़क पर बंदरों का झुंड आ गया. कुलदीप चंद झुंड को देख कर घबरा गए और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया. हादसे में कुलदीप को गंभीर चोटें आई है.
गंभीर हालत में उन्हें बंगाणा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने कुलदीप की हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है. वहीं, एएसपी विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है.