हरोलीः हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र हरोली में करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से बनने वाले तीन संपर्क मार्गों का भूमिपूजन किया. तीनो संपर्क मार्ग करीब एक-एक किलोमीटर लंबे बनेंगे. प्रो. राम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत तीनों संपर्क मार्ग बनाए जा रहे हैं. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.
क्षेत्र में तीन नई सड़कों का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि गांव बट्ट, मानूवाल व नंगलखुर्द में तीन नई सड़के बनेगी. उन्होंने बताया कि पंजावर-बाथडी सड़क से शमशानघाट मानूवाल तक सड़क बनेगी. बट्टकलां हरिजन बस्ती तथा मानूवाल से मोहल्ला मंगलदास तक सड़कों का निर्माण होगा.
क्षेत्र के ग्रामीणो को मिलेगी सुविधा
उन्होंने कहा कि हरोली की किसी भी सड़क को टूटा-फूटा नहीं रहने दिया जाएगा. सभी सड़के चकाचक होंगी ताकि क्षेत्र के ग्रामीणो को सुविधा मिल सके.
जिला परिषद सदस्य सहित ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कमल सैनी, बट गांव के प्रधान रोजी देवी, उप प्रधान जोगिंदर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या