ETV Bharat / state

ऊना के ब्रह्मा मंदिर में बैसाखी स्नान, कृषि मंत्री ने भी लगाई आस्था की डुबकी - कृषि मंत्री ने बैसाखी स्नान में लगाई आस्था की डूबकी

हिमाचल के जिला ऊना की शिवालिक खुबसूरत की पहाड़ियों के बीचों बीच भगवान ब्रह्मा का ब्रह्म-आहुति मंदिर वो स्थान है, जहां भगवान ब्रह्मा ने अपने सौ पौत्रों के उद्धार के लिए आहुतियां डाली थी. इस बैसाखी कोरोना महामारी के चलते मंदिर में इक्का दुक्का श्रद्धालु ही पहुंचे थे, जबकि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर सुबह साढ़े 4 बजे ही मंदिर में पहुंचे सतलुज नदी में स्नान करने के बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया.

Baisakhi sanan in Brahma temple of Una
ऊना के ब्रह्मा मंदिर में बैसाखी स्नान
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:56 PM IST

ऊनाः हिमाचल के जिला ऊना की शिवालिक खूबसूरत की पहाड़ियों के बीचों बीच भगवान ब्रह्मा का ब्रह्म-आहुति मंदिर वो स्थान है, जहां भगवान ब्रह्मा ने अपने सौ पौत्रों के उद्धार के लिए आहुतियां डाली थी. कहते हैं यहां ब्रह्म कुंड में स्नान करके सच्चे दिल से भगवान ब्रह्मा से मन्नतें मांगें, तो जरूर पूरी होती हैं.

विशेषकर बैसाखी के दिन यहां स्नान का विशेष महत्त्व है. कहते हैं कि इस दिन ब्रह्मा जी की विशेष कृपा होती है. इस बार बैसाखी पर कोरोना के प्रकोप के चलते कुछ चहल पहल देखने को नहीं मिली, लेकिन कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुबह तड़के मंदिर में पहुंचकर सतलुज नदी में आस्था की डुबकी लगाई और आरती में शिरकत की.

वीडियो.

ऊना में है ब्रह्मा जी का मंदिर

पूरे देश में भगवान ब्रह्मा जी के केवल दो ही मंदिर हैं, एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना में. ऊना की खुबसूरत शिवालिक की पहाड़ियों के बीच भगवान ब्रह्मा की नगरी है. इसे ब्रह्माहुति के नाम से जाना जाता है. राजस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां वास करते हैं.

माना जाता है कि इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा ने अपने पौत्रों के उद्धार के लिए सभी देवी-देवताओं के साथ आहुतियां डाली थी. मंदिर के साथ ही सतलुज नदी बहती है, जो पुराने समय में ब्रह्म गंगा के नाम से प्रसिद्ध थी. इसी नदी के मुहाने पर मंदिर के साथ एक कुंड है, जिसे ब्रह्म-कुंड कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में स्नान कर सच्चे मन से ब्रह्मा जी से जो भी मन्नत जरूर पूरी होती है और पाप धुल जाते हैं.

बैसाखी में शुभ माना जाता है स्नान

विशेष रूप से बैसाखी के दिन स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. बैसाखी के दिन इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा करते हैं. इस बैसाखी कोरोना महामारी के चलते मंदिर में इक्का दुक्का श्रद्धालु ही पहुंचे थे, जबकि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर सुबह साढ़े 4 बजे ही मंदिर में पहुंचे सतलुज नदी में स्नान करने के बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला

ऊनाः हिमाचल के जिला ऊना की शिवालिक खूबसूरत की पहाड़ियों के बीचों बीच भगवान ब्रह्मा का ब्रह्म-आहुति मंदिर वो स्थान है, जहां भगवान ब्रह्मा ने अपने सौ पौत्रों के उद्धार के लिए आहुतियां डाली थी. कहते हैं यहां ब्रह्म कुंड में स्नान करके सच्चे दिल से भगवान ब्रह्मा से मन्नतें मांगें, तो जरूर पूरी होती हैं.

विशेषकर बैसाखी के दिन यहां स्नान का विशेष महत्त्व है. कहते हैं कि इस दिन ब्रह्मा जी की विशेष कृपा होती है. इस बार बैसाखी पर कोरोना के प्रकोप के चलते कुछ चहल पहल देखने को नहीं मिली, लेकिन कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुबह तड़के मंदिर में पहुंचकर सतलुज नदी में आस्था की डुबकी लगाई और आरती में शिरकत की.

वीडियो.

ऊना में है ब्रह्मा जी का मंदिर

पूरे देश में भगवान ब्रह्मा जी के केवल दो ही मंदिर हैं, एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना में. ऊना की खुबसूरत शिवालिक की पहाड़ियों के बीच भगवान ब्रह्मा की नगरी है. इसे ब्रह्माहुति के नाम से जाना जाता है. राजस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां वास करते हैं.

माना जाता है कि इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा ने अपने पौत्रों के उद्धार के लिए सभी देवी-देवताओं के साथ आहुतियां डाली थी. मंदिर के साथ ही सतलुज नदी बहती है, जो पुराने समय में ब्रह्म गंगा के नाम से प्रसिद्ध थी. इसी नदी के मुहाने पर मंदिर के साथ एक कुंड है, जिसे ब्रह्म-कुंड कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में स्नान कर सच्चे मन से ब्रह्मा जी से जो भी मन्नत जरूर पूरी होती है और पाप धुल जाते हैं.

बैसाखी में शुभ माना जाता है स्नान

विशेष रूप से बैसाखी के दिन स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. बैसाखी के दिन इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा करते हैं. इस बैसाखी कोरोना महामारी के चलते मंदिर में इक्का दुक्का श्रद्धालु ही पहुंचे थे, जबकि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर सुबह साढ़े 4 बजे ही मंदिर में पहुंचे सतलुज नदी में स्नान करने के बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.