ऊना: जिला में सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को समूर कलां में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य रूप से मौजूद रहे. परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि के रुप पहुंचे पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जोकि चिंता का विषय है. यातायात के नियमों का पालन ना करना इसका सबसे बड़ा कारण है.
मंत्री वीरेंद्र कंवर लोगों से ये अपील
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों से अपील करते हुए कि वह यातायात के नियमों का पालन जरूर करें ताकि कुछ और दूसरों की जिंदगी को बचाया जा सके उन्होंने बताया कि अधिकतर मामलों में ड्राइविंग के मामले सामने आते हैं, जिसमें पूरे के पूरे परिवार उजड़ जाते हैं.
आरटीओ ऊना रमेश कटोच ने कहा कि शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए समय-समय पर आयोजन किए जाते हैं और इसके लिए विशेष कैंप भी लगाए जाते हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.
पढ़ें: जीवन के अंधेरे को बुलंद हौसलों से किया रोशन, सभी के लिए मिसाल हैं 62 साल के त्रिलोचन