ETV Bharat / state

ऊना: 126 में से 113 शराब ठेकों की हुई नीलामी, 129 करोड़ में नीलाम हुए 10 यूनिट - ऊना में शराब के ठेके

ऊना जिले के सभी 126 शराब ठेकों की नीलामी शनिवार को हुई. जिले की सभी शराब की दुकानें 11 यूनिट में आवंटित की गई. करीब 129 करोड़ में 10 यूनिट नीलाम हुए हैं. (liquor shops auction in Una)

liquor shops auction in Una
liquor shops auction in Una
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:00 PM IST

ऊना : हिमाचल प्रदेश में इन दिनों शराब ठेकों की नीलामी हो रही है इसी कड़ी में ऊना जिले के 126 ठेकों की ओपन नीलामी हुई. जिले के 126 ठेकों को 11 यूनिट में आवंटित किया गया था. इनमें से 10 यूनिट के 113 ठेकों की नीलामी हो गई, जबकि एक यूनिट के 13 ठेकों की नीलामी होना बाकी है.

129 करोड़ में हुई नीलामी- ऊना जिले के 126 में से 113 ठेकों की नीलामी 129 करोड़ रुपये में हुई है. एडीसी डॉ. महेंद्र पाल गुर्जर की मौजूदगी में 10 यूनिट की नीलामी प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई. बाकी बचे हुए ठेकों की नीलामी कल की जाएगी. शनिवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से सभी 126 शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी. शराब के ठेकों की नीलामी लगभग 4 साल के बाद हो रही है. कांग्रेस की सरकार ने इस नीलामी प्रक्रिया को शुरू किया है, जबकि पिछली सरकार में 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ठेकों का आवंटन रिन्यू या एक्सटेंड किया जाता था.

ऊना जिले में शराब के ठेकों की नीलामी
ऊना जिले में शराब के ठेकों की नीलामी

ऊना में 11 यूनिट्स में 126 वाइन शॉप्स हैं- जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी डॉ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता की. इस दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त विनोद सिंह डोगरा और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जिले कमें कुल 126 वाइन शॉप हैं, जिन्हें 11 यूनिट में बांटा गया है. इनमें से 10 यूनिट के कुल 113 वाइन शॉप्स करीब 129 करोड़ रू. में नीलाम हुए. हालांकि एक यूनिट की नीलामी अभी बाकी है, जिसमें कुल 13 ठेके हैं.

शनिवार को सबसे पहले एक बॉक्स में निविदाएं डाली गईं जबकि जबकि निविदाओं को खोलने से पूर्व प्रति यूनिट निर्धारित दाम के आधार पर बोली प्रक्रिया शुरू हुई. नीलामी प्रक्रिया खत्म होने पर अधिकारियों की मौजूदगी में ही निविदाओं को खोला गया. शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुई ये नीलामी प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही. जिले के 11 में से 10 यूनिट 129 करोड़ में नीलाम हुए हैं जबकि एक यूनिट की नीलामी शेष बची है. एडीसी ने कहा कि हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर ही शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया हो रही है. उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 104 करोड़ में नीलाम हुए शराब ठेके, 25 प्रतिशत ज्यादा पहुंची नीलामी राशि

ये भी पढ़ें: हिमाचल में महंगी होगी शराब, हर बोतल पर 10 रुपये मिल्क सेस भी लगेगा

ऊना : हिमाचल प्रदेश में इन दिनों शराब ठेकों की नीलामी हो रही है इसी कड़ी में ऊना जिले के 126 ठेकों की ओपन नीलामी हुई. जिले के 126 ठेकों को 11 यूनिट में आवंटित किया गया था. इनमें से 10 यूनिट के 113 ठेकों की नीलामी हो गई, जबकि एक यूनिट के 13 ठेकों की नीलामी होना बाकी है.

129 करोड़ में हुई नीलामी- ऊना जिले के 126 में से 113 ठेकों की नीलामी 129 करोड़ रुपये में हुई है. एडीसी डॉ. महेंद्र पाल गुर्जर की मौजूदगी में 10 यूनिट की नीलामी प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई. बाकी बचे हुए ठेकों की नीलामी कल की जाएगी. शनिवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से सभी 126 शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी. शराब के ठेकों की नीलामी लगभग 4 साल के बाद हो रही है. कांग्रेस की सरकार ने इस नीलामी प्रक्रिया को शुरू किया है, जबकि पिछली सरकार में 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ठेकों का आवंटन रिन्यू या एक्सटेंड किया जाता था.

ऊना जिले में शराब के ठेकों की नीलामी
ऊना जिले में शराब के ठेकों की नीलामी

ऊना में 11 यूनिट्स में 126 वाइन शॉप्स हैं- जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी डॉ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता की. इस दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त विनोद सिंह डोगरा और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जिले कमें कुल 126 वाइन शॉप हैं, जिन्हें 11 यूनिट में बांटा गया है. इनमें से 10 यूनिट के कुल 113 वाइन शॉप्स करीब 129 करोड़ रू. में नीलाम हुए. हालांकि एक यूनिट की नीलामी अभी बाकी है, जिसमें कुल 13 ठेके हैं.

शनिवार को सबसे पहले एक बॉक्स में निविदाएं डाली गईं जबकि जबकि निविदाओं को खोलने से पूर्व प्रति यूनिट निर्धारित दाम के आधार पर बोली प्रक्रिया शुरू हुई. नीलामी प्रक्रिया खत्म होने पर अधिकारियों की मौजूदगी में ही निविदाओं को खोला गया. शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुई ये नीलामी प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही. जिले के 11 में से 10 यूनिट 129 करोड़ में नीलाम हुए हैं जबकि एक यूनिट की नीलामी शेष बची है. एडीसी ने कहा कि हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर ही शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया हो रही है. उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 104 करोड़ में नीलाम हुए शराब ठेके, 25 प्रतिशत ज्यादा पहुंची नीलामी राशि

ये भी पढ़ें: हिमाचल में महंगी होगी शराब, हर बोतल पर 10 रुपये मिल्क सेस भी लगेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.