ऊना: शहर के बार्ड नंबर चार में चोरी के इरादे से आये आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. हमले में परिवार का एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भी हमले में गभीर रूप से घायल हो गए.
इसी दौरान शोर होते देखकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों को देखकर देखकर नकाबपोश युवक फरार हो गए, लेकिन एक युवक परिवार के हाथ लग गया. इसी दौरान अन्य नकाबपोश युवकों ने दराट से काटने धमकी देकर युवक को छुड़ा लिया.
वहीं. इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने नकाबपोश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.