ऊना: शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय में सांसद खेल महाकुंभ के तहत इंदिरा गांधी खेल परिसर में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से काफी युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. बता दें कि ये प्रतियोगिता मंडल सदस्य प्रेम ठाकुर की अगुवाई में आयोजित की गई. जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ के इवेंट कराए गए.
इस प्रतियोगिता में लगभग 400 के करीब खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. लेकिन वार्षिक परीक्षाओं के कारण खई खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने के लिए देर से मैदान में पहुंचे. केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में शुरू किया गया सांसद खेल महाकुंभ अभियान लगातार जारी है. इसी को आगे बढ़ाते हुए ऊना में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.
बता दें कि इस प्रतियोगिका में ऊना जिले के पांचो विधानसभा विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ देहरा और जसवां विधानसभा क्षेत्रों के भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सांसद खेल महाकुंभ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन मंडल सदस्य प्रेम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. जबकि अंडर 17 और ओपन वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई.
प्रेम ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर एथलीट्स में खासा उत्साह देखने को मिला है, करीब 400 खिलाड़ियों ने सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवाया. उन्होंने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा युवाओं को नशों से दूर रखने और सेहतमंद बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आगाज किया गया था और यह अभियान लगातार जारी है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: जिला शिमला में खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा, 75 करोड़ की लागत से बनेंगे स्टेडियम