ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने त्यूड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार की जड़ था. केंद्र सरकार ने इसे हटाकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा शुरू से एक विधान, एक निशान और एक प्रधान के पक्ष में रही. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अनुच्छेद 370 समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इससे भारत एक अखंड राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ा है. 5 अगस्त 2019 को संसद ने अनुच्छेद 370 और 35-ए को खत्म करने की घोषणा की और उसके बाद से जम्मू कश्मीर में देश का एक भी सैनिक शहीद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में आज हालात सामान्य हैं. संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर भी अनुच्छेद 370 के विरोध में थे.
कुटलैहड़ के विकास की बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वह अपने हलके को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. कुटलैहड़ को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. मंत्री ने कहा कि जल्द ही गोबिंद सागर झील में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: ऊना के बौल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री, महिलाओं को दी ये सौगात