ऊनाः हिमाचल प्रदेश की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. अनुष्का शर्मा ने 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी जूनियर विंग की कमान संभालते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कैडेट (थल सेना) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. अनुष्का शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण पदक दिया.
जिला ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला की 9वीं की छात्रा अनुष्का शर्मा को बेस्ट केडेट का अवॉर्ड से नवाजा गया है. अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है.
अनुष्का शर्मा की विज्ञान विषय में खासी रुचि है. इसी के चलते गत वर्ष उनका चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान के लिए भी हुआ था. अनुष्का के गोल्ड मेडल और बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड मिलने से स्कूल में काफी खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में फूंका पुतला
वहीं, अनुष्का की दोस्त ने बताया कि उसने स्कूल के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. अनुष्का पढ़ाई में भी काफी आगे है और लागातर वह आगे बढ़ रही है और हम भी उसी तरह बनना चाहते हैं.