ऊना: हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान अनुराग ने प्रियंका गांधी द्वारा चुनाव नहीं लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बहन-भाई मोदी से डरकर भाग गए.
ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अनुराग ठाकुर नए नए कांग्रेसी बने पूर्व बीजेपी सांसद सुरेश चंदेल को भी आड़े हाथों लिया. सुरेश चंदेल द्वारा अनुराग ठाकुर के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पूछे जाने पर उन्होंने पीजीआई ऊना, एम्स बिलासपुर, ट्रिपल आईटी, भानुपाली-बिलासपुर रेलवे लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों में अड़ंगा डालती है.
पढ़ें- चुनावी मौसम में सियासत का मोलभाव! नेताओं ने यहां पकाई खिचड़ी-वहां खाया पुलाव
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने पर तीखा हमला करते हुए भाई बहन द्वारा मोदी से डर कर भागने की बात कही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने ही प्रियंका गांधी का टिकट काटा है. साथ ही अनुराग ने कांग्रेस द्वारा ईवीएम का रोना रोकर अभी से ही मैदान छोड़ने की भी बात कही.