ETV Bharat / state

कोरोना वारयस का खौफ: नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

उपायुक्त ऊना संदीप ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं, खांसते हुए या फिर छींक मारते हुए नाक व मुंह को रूमाल या कोहनी से ढकें और जिस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, उससे उचित दूरी बना कर रखें.

Administration issued advisory regarding Navratri fair
नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 5:42 PM IST

ऊनाः कोरोना वायरस को देखते हुए आगामी चैत्र नवरात्र मेलों पर जिला प्रशासन ऊना ने एडवाइजरी जारी की है. उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बड़ी संख्या में श्रद्धालु चिंतपूर्णी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करता है, लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते बने हालात को देखते हुए सावधानी बरती जानी चाहिए.

आदेश जारी करते हुए डीसी ने बीमार व्यक्तियों से नवरात्र मेलों में न आने की अपील की है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्राइवेट लंगर और सरायों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालु होटलों में सिंगल रूम में रुकें तो बेहतर होगा. उपायुक्त ने कहा है कि मां चिंतपूर्णी की आरती को मंदिर की वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु अपने घरों में मोबाइल या लैपटॉप पर ही दर्शन कर सकें.

उपायुक्त ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी सदन में रोका जाएगा और यहां पर सभी का पंजीकरण होगा. श्रद्धालुओं की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भी यहां पर एकत्र की जाएगी, विशेष रूप से विदेश से आने वाले व्यक्तियों की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे और अगर किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सहायता प्रदान की जाएगी.

मेला ड्यूटी में तैनात सभी स्टाफ को मास्क प्रदान किए जाएंगे ताकि वह कोरोना के संक्रमण से बच सकें. साथ ही संदीप कुमार ने जिला के सभी धार्मिक संस्थानों और डेरा प्रबंधकों से भी फिलहाल धार्मिक समागम तथा जलसे का आयोजन न करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: करसोग में चार दिन बाद मौसम साफ, बागवानों को राहत

ऊनाः कोरोना वायरस को देखते हुए आगामी चैत्र नवरात्र मेलों पर जिला प्रशासन ऊना ने एडवाइजरी जारी की है. उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बड़ी संख्या में श्रद्धालु चिंतपूर्णी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करता है, लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते बने हालात को देखते हुए सावधानी बरती जानी चाहिए.

आदेश जारी करते हुए डीसी ने बीमार व्यक्तियों से नवरात्र मेलों में न आने की अपील की है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्राइवेट लंगर और सरायों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालु होटलों में सिंगल रूम में रुकें तो बेहतर होगा. उपायुक्त ने कहा है कि मां चिंतपूर्णी की आरती को मंदिर की वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु अपने घरों में मोबाइल या लैपटॉप पर ही दर्शन कर सकें.

उपायुक्त ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी सदन में रोका जाएगा और यहां पर सभी का पंजीकरण होगा. श्रद्धालुओं की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भी यहां पर एकत्र की जाएगी, विशेष रूप से विदेश से आने वाले व्यक्तियों की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे और अगर किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सहायता प्रदान की जाएगी.

मेला ड्यूटी में तैनात सभी स्टाफ को मास्क प्रदान किए जाएंगे ताकि वह कोरोना के संक्रमण से बच सकें. साथ ही संदीप कुमार ने जिला के सभी धार्मिक संस्थानों और डेरा प्रबंधकों से भी फिलहाल धार्मिक समागम तथा जलसे का आयोजन न करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: करसोग में चार दिन बाद मौसम साफ, बागवानों को राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.