ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना-नंगल हाइवे पर रक्कड़ कॉलोनी के नजदीक टेंपो और थ्री व्हीलर की जोरदार भिड़ंत में 9 लोग घायल हो गए हैं. टेंपो और थ्री व्हीलर सड़क हादसे में एक बच्चे समेत कुल 9 लोग जख्मी हुए हैं.
इनमें से एक मजदूर की टांग कट गई है, जबकि सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है.
मंगलवार दोपहर बाद एक थ्री व्हीलर चालक एक बच्चे सहित 8 प्रवासी मजदूरों को लेकर नंगल से ऊना की ओर जा रहा था. रक्कड़ कॉलोनी के समीप ऊना से मैहतपुर की ओर जा रहे टेंपो के साथ टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि इस दौरान थ्री व्हीलर सवार 3 महिलाओं सहित कुल आठ लोग और टेंपो चालक भी जख्मी हुआ है.
![Accident on Una-Nangal Highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-una-hpc10023_13102020172333_1310f_1602590013_678.jpg)
डीएसपी ऊना रमाकांत ठाकुर ने बताया कि रक्कड़ कॉलोनी के नजदीक एक थ्री व्हीलर और एक पिकअप में टक्कर की घटना सामने आई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और घटना की जांच की जा रही है.