ऊना: हिमाचल के जिला ऊना के थाना गगरेट के तहत 65 वर्षीय बुजुर्ग पर 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित बच्ची किसी अन्य राज्य की निवासी बताई गई है, जो अपने परिवार के साथ यहां किराए के मकान में रह रही है.
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब 13 साल की नाबालिगा पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गई और जांच करने पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि इस बच्ची को करीब 6 माह से पेटदर्द की शिकायत थी. जिसका उपचार पीड़िता के परिजन अलग-अलग चिकित्सकों से करवाते रहे, लेकिन वीरवार शाम एक चिकित्सक ने बच्ची की पूरी जांच करने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म के तथ्य का खुलासा किया.
चिकित्सक से मिली जानकारी के बाद परिजनों ने पीड़िता को समझा-बुझाकर उससे मामले की जब जानकारी हासिल की तो उनके होश फाख्ता हो गए. पता चला कि उन्हीं के 65 साल के मकान मालिक द्वारा 6 माह पूर्व उसके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया था. वहीं, उसने बच्ची को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के संबंध में भी डराया धमकाया था. जिसके चलते वह सहम चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को इस बारे शिकायत सौंपी और पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 65 वर्षीय आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: ऊना में 14 साल की लड़की की 32 साल के लड़के से जबरन करवा दी शादी, पति के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज