ETV Bharat / state

कोविड-19ः ऊना में नर्सिंग कॉलेज की 35 छात्राएं कोरोना संक्रमित, कुल 53 लोग पाए गए पॉजिटिव

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:31 PM IST

ऊना में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 53 लोग संक्रमित पाए गए है, ये सारे लोग रैपिड एंटीजन में पॉजिटिव आए है. डीसी ऊना राघव शर्मा ने लोगों से कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.

53 people Corona positive case in una
फोटो

ऊना: जिला में मंगलवार को 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी. इन 53 संक्रमित लोगों में जिला के एक नर्सिंग कॉलेज की करीब 35 छात्राएं भी शामिल हैं. गौरतलब है कि जिला में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है.

कोरोना मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा

डीसी ऊना राघव शर्मा के मुताबिक 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक जिला में 49 संक्रमण के मामले सामने आए थे, जबकि 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक 104 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. डीसी ऊना राघव शर्मा ने जिला वासियों से कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों से एक बार फिर ऊना में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है. गनीमत यह है कि अभी तक कोविड-19 के नए स्ट्रेन का कोई भी मामला यहां पर ट्रेस नहीं हो पाया है, लेकिन बदलते मौसम में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव से एक बार फिर ऊना पाबंदियों की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पंजाब की सीमा से सटे होने के कारण यहां भी हालात पंजाब के ही शहरों की तरह बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

35 पॉजिटिव नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन में जिला भर्ती 549 लोगों के सैंपल जुटाए गए थे, जिनमें 53 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 35 संक्रमित जिला के एक ही नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं पाई गई हैं. इसके बाद पूरे कॉलेज को बंद करके सेनिटाइज किया जा रहा है, जबकि कॉलेज में अन्य छात्रों और स्टाफ को आइसोलेट होने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- हादसों का मंगलवारः शिमला जिला में 24 घंटों में 5 ने गंवाई जान, तीन अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे

ऊना: जिला में मंगलवार को 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी. इन 53 संक्रमित लोगों में जिला के एक नर्सिंग कॉलेज की करीब 35 छात्राएं भी शामिल हैं. गौरतलब है कि जिला में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है.

कोरोना मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा

डीसी ऊना राघव शर्मा के मुताबिक 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक जिला में 49 संक्रमण के मामले सामने आए थे, जबकि 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक 104 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. डीसी ऊना राघव शर्मा ने जिला वासियों से कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों से एक बार फिर ऊना में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है. गनीमत यह है कि अभी तक कोविड-19 के नए स्ट्रेन का कोई भी मामला यहां पर ट्रेस नहीं हो पाया है, लेकिन बदलते मौसम में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव से एक बार फिर ऊना पाबंदियों की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पंजाब की सीमा से सटे होने के कारण यहां भी हालात पंजाब के ही शहरों की तरह बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

35 पॉजिटिव नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन में जिला भर्ती 549 लोगों के सैंपल जुटाए गए थे, जिनमें 53 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 35 संक्रमित जिला के एक ही नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं पाई गई हैं. इसके बाद पूरे कॉलेज को बंद करके सेनिटाइज किया जा रहा है, जबकि कॉलेज में अन्य छात्रों और स्टाफ को आइसोलेट होने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- हादसों का मंगलवारः शिमला जिला में 24 घंटों में 5 ने गंवाई जान, तीन अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.