ऊना: इंदिरा स्टेडियम में जारी सेना भर्ती रैली में सोमवार को जिला की ऊना व घनारी तहसीलों के 2472 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से 301 युवाओं ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. यह जानकारी सेना के कर्नल संजीव कुमार ने दी.
23 मार्च को 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान
कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि रैली के लिए ग्राउंड के गेट सुबह साढ़े 4 बजे खोले गए. सुबह 6.30 बजे दौड़ के साथ युवाओं की चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई. प्रवेश के लिए मैदान का गेट सुबह साढ़े 10 बजे तक खुला रहा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक पूरी हो गई. 23 मार्च के लिए भर्ती में जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर से सोल्जर क्लर्क/एसकेटी में 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान है.
पढ़ें: आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS