ETV Bharat / state

सेना भर्ती ऊना: 301 युवाओं ने पास किया फिजिकल फिटनेस टेस्ट, कल 2,331 युवाओं का 'इम्तिहान' - army recruitment una news

जिला ऊना के इंदिरा स्टेडियम में जारी सेना भर्ती रैली में सोमवार को जिला की ऊना व घनारी तहसीलों के 2472 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से 301 युवाओं ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. 23 मार्च के लिए भर्ती में जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर से सोल्जर क्लर्क/एसकेटी में 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान है.

सेना भर्ती ऊना
सेना भर्ती ऊना
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:48 PM IST

ऊना: इंदिरा स्टेडियम में जारी सेना भर्ती रैली में सोमवार को जिला की ऊना व घनारी तहसीलों के 2472 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से 301 युवाओं ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. यह जानकारी सेना के कर्नल संजीव कुमार ने दी.

23 मार्च को 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान

कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि रैली के लिए ग्राउंड के गेट सुबह साढ़े 4 बजे खोले गए. सुबह 6.30 बजे दौड़ के साथ युवाओं की चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई. प्रवेश के लिए मैदान का गेट सुबह साढ़े 10 बजे तक खुला रहा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक पूरी हो गई. 23 मार्च के लिए भर्ती में जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर से सोल्जर क्लर्क/एसकेटी में 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान है.

ऊना: इंदिरा स्टेडियम में जारी सेना भर्ती रैली में सोमवार को जिला की ऊना व घनारी तहसीलों के 2472 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से 301 युवाओं ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. यह जानकारी सेना के कर्नल संजीव कुमार ने दी.

23 मार्च को 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान

कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि रैली के लिए ग्राउंड के गेट सुबह साढ़े 4 बजे खोले गए. सुबह 6.30 बजे दौड़ के साथ युवाओं की चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई. प्रवेश के लिए मैदान का गेट सुबह साढ़े 10 बजे तक खुला रहा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक पूरी हो गई. 23 मार्च के लिए भर्ती में जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर से सोल्जर क्लर्क/एसकेटी में 2331 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान है.

पढ़ें: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

पढ़ें: आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.