ऊना: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक गैंगरेप की घटना के विरोध में देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में महिला संगठन और विभिन्न समाजिक दलों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल में भी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.
हैरानी की बात यह है कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है. घटना गुरुवार देर शाम की है. बच्ची जब रोते हुए घर पहुंची तो पूरा मामला सामने आया. इसके बाद परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया, जहां बच्ची का मेडिकल करवाया गया. बच्ची की उम्र तीन साल बताई जा रही है और आरोपी की उम्र 11 साल है.
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. साथ ही नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है.
पढ़ें: देश में हर दिन 87 बेटियों का बलात्कार, महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश अव्वल