ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना के तहत अप्पर बसाल में 28 साल की प्रवासी महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान रेणु देवी पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से लोअर बसाल में किराए के मकान में अकेली रह रही थी. सूचना मिलने के बाद ASP ऊना संजीव भाटिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के प्रयास तेज कर दिया है. घटना के वक्त मृतका का पति भी मौके पर नहीं था, हालांकि उसके परिजनों को इस घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है. परिजनों के उत्तर प्रदेश से हिमाचल पहुंचने पर ही मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग लग सकता है. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक लैब की टीम को भी मौके पर बुलाया है.
जिला ऊना के अप्पर बसाल में 28 साल की प्रवासी महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान रेणु पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. मृतक महिला पिछले करीब एक महीने से किराए के इस मकान में अकेली रह रही थी. वह रोजाना सुबह गांव में ही स्थित एक उद्योग में काम करने के लिए जाती थी, लेकिन मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट और दरवाजा भी खुला पाया, ऐसे में ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित किया गया. प्रधान की मौजूदगी में कमरे में अंदर जाकर देखा, तो सबके होश फाख्ता हो गए. कमरे में महिला लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी और खून के छींटे दीवार पर भी पड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें- Hamirpur News: प्रताप नगर में चोरी के इरादे से घर में घुसे व्यक्ति को किराएदार और मकान मालिक ने दबोचा
सूचना मिलने के बाद ASP ऊना संजीव भाटिया, डीएसपी हरोली मोहन रावत व थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, जिससे पता चला कि महिला कुछ माह पहले ही अप्पर बसाल में आई थी. महिला को इसके चाचा ने बसाल के ही एक उद्योग में खाना बनाने के लिए काम पर रखवाया था. महिला का चाचा खुद चंडीगढ़ में रहता है. महिला का मर्डर किसने किया, किन हालातों में हुआ और क्यों किया गया, इसको लेकर पुलिस के पास भी अभी तक कोई जबाब नहीं है. ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि प्रवासी महिला के शव को कब्जे में लिया गया है. महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Una Crime News: लो जी! जीजा-साला मिलकर करते थे चोरियां, अब चढ़े पुलिस के हत्थे