ETV Bharat / state

28 साल की महिला ने 14 साल के लड़के से रचाई शादी, नाबालिग के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत - ऊना महिला किशोर की शादी

Una Minor Marriage Case: ऊना में एक 28 साल की महिला पर 14 साल के किशोर से जबरन शादी करने का आरोप है. मामले में किशोर के परिजनों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
28 साल की महिला ने 14 साल के लड़के से रचाई शादी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 4:16 PM IST

ऊना: कहते हैं कि जब प्यार का भूत सर पर चढ़कर बोलता है तो अच्छे-अच्छे का दिमाग खराब हो जाता है. प्यार के नशे में इंसान उम्र की सीमा भी नहीं देखता. कुछ ऐसा ही मामला ऊना जिले से सामने आया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. ऊना में एक 28 साल की महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर को दिल दे बैठी. अपने प्यार को पाने की बेताबी कुछ ऐसी थी कि महिला ने किशोर से जबरन शादी भी कर ली. वहीं, अब किशोर के परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं.

जिला ऊना में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक 28 वर्षीय महिला ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर से शादी रचा ली. इस शादी की भनक लगते ही किशोर के परिजन मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में तलब कर जांच शुरू कर दी है. युवती का दावा है कि उसने किशोर से कोर्ट मैरिज की है. अब पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पेश किए दस्तावेजों के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ऊना की 28 वर्षीय प्रवासी महिला पर 14 वर्षीय प्रवासी किशोर को जबरन उठाकर शादी रचाने का आरोप लगा है. मामले को लेकर किशोर के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए ऊना पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. परिजनों ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत पत्र दिया और परिजनों ने उनके बेटे के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया है. ऊना पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाना बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार मूल रूप से बिहार निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले काफी समय से उसका परिवार ऊना के एक गांव में रह रहा है. उनके दो बेटे 18 और 14 वर्ष के हैं और उनकी दो बेटियां 7 और 6 वर्ष की है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसके 14 वर्षीय बेटे को साथ की झुग्गी में रहने वाली महिला जबरदस्ती ले गई है और मारपीट करती है. किशोर के परिजनों ने बताया कि जब बेटे को वापस लेने के लिए गए तो महिला ने बोला हमने कोर्ट मैरिज करवा ली है. अब तुम्हारा बेटा घर नहीं जा सकता. इस पर अब मेरा हक है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की उम्र अभी 14 वर्ष है. उनका बेटा नाबालिग है, उसे जबरन ले जाया गया है. अगर दोनों के बीच शादी हुई है तो कोर्ट मैरिज के कागज मुहैया करवाया जाए.

वहीं, एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा "मामले में शिकायत मिली है. पीड़ित पिता ने बताया है कि 28 साल की महिला ने उसके नाबालिग बेटे के साथ शादी रचाई है. दोनों पक्ष बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए महिला थाना बुलाया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: सैलानियों की आड़ में एक्टिव हुए नशा तस्कर, हरियाणा के 2 युवकों से 918 ग्राम चरस बरामद

ऊना: कहते हैं कि जब प्यार का भूत सर पर चढ़कर बोलता है तो अच्छे-अच्छे का दिमाग खराब हो जाता है. प्यार के नशे में इंसान उम्र की सीमा भी नहीं देखता. कुछ ऐसा ही मामला ऊना जिले से सामने आया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. ऊना में एक 28 साल की महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर को दिल दे बैठी. अपने प्यार को पाने की बेताबी कुछ ऐसी थी कि महिला ने किशोर से जबरन शादी भी कर ली. वहीं, अब किशोर के परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं.

जिला ऊना में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक 28 वर्षीय महिला ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर से शादी रचा ली. इस शादी की भनक लगते ही किशोर के परिजन मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में तलब कर जांच शुरू कर दी है. युवती का दावा है कि उसने किशोर से कोर्ट मैरिज की है. अब पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पेश किए दस्तावेजों के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ऊना की 28 वर्षीय प्रवासी महिला पर 14 वर्षीय प्रवासी किशोर को जबरन उठाकर शादी रचाने का आरोप लगा है. मामले को लेकर किशोर के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए ऊना पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. परिजनों ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत पत्र दिया और परिजनों ने उनके बेटे के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया है. ऊना पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाना बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार मूल रूप से बिहार निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले काफी समय से उसका परिवार ऊना के एक गांव में रह रहा है. उनके दो बेटे 18 और 14 वर्ष के हैं और उनकी दो बेटियां 7 और 6 वर्ष की है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसके 14 वर्षीय बेटे को साथ की झुग्गी में रहने वाली महिला जबरदस्ती ले गई है और मारपीट करती है. किशोर के परिजनों ने बताया कि जब बेटे को वापस लेने के लिए गए तो महिला ने बोला हमने कोर्ट मैरिज करवा ली है. अब तुम्हारा बेटा घर नहीं जा सकता. इस पर अब मेरा हक है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की उम्र अभी 14 वर्ष है. उनका बेटा नाबालिग है, उसे जबरन ले जाया गया है. अगर दोनों के बीच शादी हुई है तो कोर्ट मैरिज के कागज मुहैया करवाया जाए.

वहीं, एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा "मामले में शिकायत मिली है. पीड़ित पिता ने बताया है कि 28 साल की महिला ने उसके नाबालिग बेटे के साथ शादी रचाई है. दोनों पक्ष बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए महिला थाना बुलाया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: सैलानियों की आड़ में एक्टिव हुए नशा तस्कर, हरियाणा के 2 युवकों से 918 ग्राम चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.