ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत दौलतपुर से नंगल डैम जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा दौलतपुर चौक के पास गोंदपुर बनेहड़ा में पेश आया, मृतक युवक की पहचान सावन कुमार पुत्र संदेश कुमार निवासी दियोली के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, आगामी जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सावन कुमार निवासी दियोली बुधवार देर रात्रि गोंदपुर बनेहड़ा में रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद था. इसी दौरान दौलतपुर चौक तक यात्री लेकर पहुंची जनशताब्दी के खाली कोच नंगल जा रहे थे. इसी दौरान गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचने पर 22 साल का यह युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया. हादसे में सावन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने फौरन घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी.
सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया. सावन कुमार आधी देर रात को रेलवे ट्रैक किनारे क्या कर रहा था. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. हालांकि मृतक युवक का घर भी घटना स्थल से काफी दूर बताया जा रहा है. रेलवे चौकी इंचार्ज ऊना मोहिंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.