ETV Bharat / state

हादसा! हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ट्रेन की चपेट में आकर 22 साल के युवक की मौत

हिमाचल के जिला ऊना में एक 22 साल के युवक की ट्रेन की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई. हादसा देर रात को हुआ है. अब देर रात युवक वहां क्या कर रहा था इसकी जांच पुलिस कर रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Train Hit 22 years youth in una) (Una Latest News).

Una Latest News
ऊना में ट्रेन की चपेट में आकर 22 साल के युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 4:57 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत दौलतपुर से नंगल डैम जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा दौलतपुर चौक के पास गोंदपुर बनेहड़ा में पेश आया, मृतक युवक की पहचान सावन कुमार पुत्र संदेश कुमार निवासी दियोली के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, कागजों में हेराफेरी कर हड़पी थी 2.38 लाख छात्रों की 266 करोड़ की स्कॉलरशिप, होटलों में सेटिंग करते थे दलाल

मिली जानकारी के मुताबिक सावन कुमार निवासी दियोली बुधवार देर रात्रि गोंदपुर बनेहड़ा में रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद था. इसी दौरान दौलतपुर चौक तक यात्री लेकर पहुंची जनशताब्दी के खाली कोच नंगल जा रहे थे. इसी दौरान गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचने पर 22 साल का यह युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया. हादसे में सावन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने फौरन घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी.

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया. सावन कुमार आधी देर रात को रेलवे ट्रैक किनारे क्या कर रहा था. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. हालांकि मृतक युवक का घर भी घटना स्थल से काफी दूर बताया जा रहा है. रेलवे चौकी इंचार्ज ऊना मोहिंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Netherlands Cricket Team: त्रियुंड ट्रैकिंग साइट पर निकले नीदरलैंड के खिलाड़ी, मैच से पहले फुल मस्ती के मूड में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत दौलतपुर से नंगल डैम जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा दौलतपुर चौक के पास गोंदपुर बनेहड़ा में पेश आया, मृतक युवक की पहचान सावन कुमार पुत्र संदेश कुमार निवासी दियोली के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, कागजों में हेराफेरी कर हड़पी थी 2.38 लाख छात्रों की 266 करोड़ की स्कॉलरशिप, होटलों में सेटिंग करते थे दलाल

मिली जानकारी के मुताबिक सावन कुमार निवासी दियोली बुधवार देर रात्रि गोंदपुर बनेहड़ा में रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद था. इसी दौरान दौलतपुर चौक तक यात्री लेकर पहुंची जनशताब्दी के खाली कोच नंगल जा रहे थे. इसी दौरान गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचने पर 22 साल का यह युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया. हादसे में सावन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने फौरन घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी.

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया. सावन कुमार आधी देर रात को रेलवे ट्रैक किनारे क्या कर रहा था. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. हालांकि मृतक युवक का घर भी घटना स्थल से काफी दूर बताया जा रहा है. रेलवे चौकी इंचार्ज ऊना मोहिंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Netherlands Cricket Team: त्रियुंड ट्रैकिंग साइट पर निकले नीदरलैंड के खिलाड़ी, मैच से पहले फुल मस्ती के मूड में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.