ऊना: जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नई-नई बंदिशे लगाई जा रही हैं. अब जिला ऊना में एक मई से होने वाली शादियों में वर-वधु सहित केवल 20 लोग ही हिस्सा ले पाएंगे.
वहीं, अब जिला में होने वाली शादियों में डीजे और सामूहिक भोज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक मई के बाद होने वाली सभी शादियों में यह आदेश जारी रहेंगे. चाहे पहले इसकी अनुमति दी भी जा चुकी हो. यह आदेश डीसी ऊना राघव शर्मा ने जारी किए हैं.
शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या 50 से घटा कर 20
कोरोना के बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन ऊना ने शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या 50 से घटा कर 20 कर दी है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 1 मई, 2021 के उपरांत शादी में वर-वधु को मिलाकर दोनों पक्षों से कुल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
डीजे व सामूहिक भोज भी आयोजित नहीं होंगे
यह शादी में भाग लेने वालों की कुल संख्या रहेगी, ऐसे में स्थान व समय बदल कर अतिथियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकेगी. डीसी राघव शर्मा ने कहा कि 1 मई के उपरांत जिला ऊना में शादी के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा और डीजे व सामूहिक भोज भी आयोजित नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि एक मई के उपरांत हो रही सभी शादियों पर नए आदेश लागू होंगे, चाहे उनके लिए पूर्व में ही अनुमति क्यों न ली गई हो. सभी अनुमतियां 20 व्यक्तियों तक सीमित मानी जाएंगी और सामूहिक भोज की अनुमति रद्द समझी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोलन में बाल मजदूरी करवाते पकड़ा गया दुकानदार, चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किये दो बच्चे