ETV Bharat / state

ऊना में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 100 से ज्यादा मामले, 2 लोगों की मौत - una latest news

जिला ऊना में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. सीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

2-people-died-due-to-corona-in-una
फोटो
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 3:53 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब प्रतिदिन मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं, 1 बुजुर्ग सहित 2 व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके साथ ही जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया है.

सीएमओ ऊना ने की मामले की पुष्टि

सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कोरोना से जिनकी मौत हुई है, उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. मामले की पुष्टि सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि उपमंडल अंब के प्रताप नगर में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 14 मार्च को बुखार व खांसी की शिकायत के चलते प्राथमिक केंद्र अंब में भर्ती करवाया गया था. 31 मार्च को तबीयत बिगड़ने के चलते कोविड केयर सेंटर हरोली रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

वहीं, दूसरा मामला हरोली उपमंडल के खड्ड का है, जहां पर 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. 29 मार्च को व्यक्ति को खांसी व सांस लेने की दिक्कत पेश आई. कोरोना के लक्षण के चलते व्यक्ति का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

सीएमओ ने लोगों से ये की अपील

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. 24 घंटे के भीतर यहां 109 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि जिला में अभी तक कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 16 मौतें अकेले मार्च माह में ही दर्ज की गई है. सीएमओ ऊना ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः- कोविड-19: सुंदरनगर में 58 वर्षीय महिला की मौत, मंडी में 39 नए मामले

ऊनाः जिला ऊना में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब प्रतिदिन मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं, 1 बुजुर्ग सहित 2 व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके साथ ही जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया है.

सीएमओ ऊना ने की मामले की पुष्टि

सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कोरोना से जिनकी मौत हुई है, उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. मामले की पुष्टि सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि उपमंडल अंब के प्रताप नगर में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 14 मार्च को बुखार व खांसी की शिकायत के चलते प्राथमिक केंद्र अंब में भर्ती करवाया गया था. 31 मार्च को तबीयत बिगड़ने के चलते कोविड केयर सेंटर हरोली रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

वहीं, दूसरा मामला हरोली उपमंडल के खड्ड का है, जहां पर 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. 29 मार्च को व्यक्ति को खांसी व सांस लेने की दिक्कत पेश आई. कोरोना के लक्षण के चलते व्यक्ति का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

सीएमओ ने लोगों से ये की अपील

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. 24 घंटे के भीतर यहां 109 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि जिला में अभी तक कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 16 मौतें अकेले मार्च माह में ही दर्ज की गई है. सीएमओ ऊना ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः- कोविड-19: सुंदरनगर में 58 वर्षीय महिला की मौत, मंडी में 39 नए मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.