ETV Bharat / state

Under-19 Cricket World Cup: यहां जानिए क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का हिमाचल से क्या है कनेक्शन

अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) के फाइनल मैच में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर राज अंगद बावा (राज बावा) का नाता हिमाचल से भी है. जी हां, क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का कनेक्शन हिमाचल (Raj Bawa connection to Himachal) के सिरमौर जिला से है. राज बावा का जन्म 2002 में सिरमौर के नाहन में हुआ था और उनका ननिहाल पांवटा साहिब में है. लेकिन, जन्म के कुछ समय बाद ही राज के पिता सुखविंदर बावा पंजाब चले गए थे. राज बावा का अब यहां कोई घर नहीं है. राज बचपन से ही चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं.

Cricketr Raj Bawa
क्रिकेटर राज अंगद बावा
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 8:32 PM IST

नाहन: इंडियन टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) में इंग्लैंड को हराकर एक इतिहास रचा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत द्वारा इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर महा मुकाबला जीतने के बाद से देश भर में खुशी की लहर है. वहीं, इस महा मुकाबले के हीरो रहे खिलाड़ी राज अंगद बावा की चर्चा अब देश भर में हो रही है. क्रिकेट के इसी नए सितारे का कनेक्शन देवभूमि हिमाचल से भी है.

जी हां, क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का कनेक्शन हिमाचल (Raj Bawa connection to Himachal) के सिरमौर जिला से है. राज बावा का जन्म 2002 में सिरमौर के नाहन में हुआ था और उनका ननिहाल पांवटा साहिब में है. लेकिन, जन्म के कुछ समय बाद ही राज के पिता सुखविंदर बावा पंजाब चले गए थे. राज बावा का अब यहां कोई घर नहीं है. राज बचपन से ही चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं. ऐसे में वर्तमान में राज बावा का सिरमौर जिला से कोई नाता नहीं है.

Cricketr Raj Bawa.
राज अंगद बावा के बचपन की तस्वीर. (फाइल फोटो).

हालांकि कुछ सालों पहले राज बावा के पिता सुखविंदर बावा (Raj Bawa father) सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के आग्रह पर नाहन जरूर आए थे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था. इसके बाद से वह यहां नहीं आए. पिता सुखविंदर ने अपनी कड़ी मेहनत के बूते बेटे को इस काबिल बनाया है कि आज बेटा विश्व में एक स्टार बनकर उभरा है. अपनी चोट के कारण पिता जो सपना साकार नहीं कर पाए थे, उनके उस सपने को बेटे ने पूरा कर दिखाया है.

Cricketr Raj Bawa.
राज अंगद बावा अपने पिता सुखविंदर सिंह के साथ. (फाइल फोटो).

राज बावा (under 19 cricketer raj bawa) के पिता सुखविंदर बावा चंडीगढ़ में एक विख्यात क्रिकेट कोच है. उन्होंने न केवल अपने बेटे को तराशा, बल्कि ऐसे खिलाड़ियों को भी काबिल बनाया, जो आईपीएल व भारतीय टीम का हिस्सा बने. उधर ईटीवी से बातचीत में राज के पिता सुखविंदर बावा ने बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बेटे राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि उनके बेटे का जन्म जरूर नाहन में हुआ है, लेकिन अब उनका सिरमौर जिला से कोई संबंध नहीं है और वह चंडीगढ़ में रह रहे हैं. बता दें कि भारत की जीत के सूत्रधार रहे 19 वर्षीय ऑलराउंडर राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके साथ ही वह अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बने. राज बावा (Cricketr Raj Angad Bawa) की गेंदबाजी और बल्ले ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बावा ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राज बावा को 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के एक कस्बे से निकला अंडर 19 विश्व कप फाइनल का 'मैन आफ द मैच' राज बावा, कुछ इस तरह से किया है नाम रौशन

नाहन: इंडियन टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) में इंग्लैंड को हराकर एक इतिहास रचा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत द्वारा इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर महा मुकाबला जीतने के बाद से देश भर में खुशी की लहर है. वहीं, इस महा मुकाबले के हीरो रहे खिलाड़ी राज अंगद बावा की चर्चा अब देश भर में हो रही है. क्रिकेट के इसी नए सितारे का कनेक्शन देवभूमि हिमाचल से भी है.

जी हां, क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का कनेक्शन हिमाचल (Raj Bawa connection to Himachal) के सिरमौर जिला से है. राज बावा का जन्म 2002 में सिरमौर के नाहन में हुआ था और उनका ननिहाल पांवटा साहिब में है. लेकिन, जन्म के कुछ समय बाद ही राज के पिता सुखविंदर बावा पंजाब चले गए थे. राज बावा का अब यहां कोई घर नहीं है. राज बचपन से ही चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं. ऐसे में वर्तमान में राज बावा का सिरमौर जिला से कोई नाता नहीं है.

Cricketr Raj Bawa.
राज अंगद बावा के बचपन की तस्वीर. (फाइल फोटो).

हालांकि कुछ सालों पहले राज बावा के पिता सुखविंदर बावा (Raj Bawa father) सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के आग्रह पर नाहन जरूर आए थे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था. इसके बाद से वह यहां नहीं आए. पिता सुखविंदर ने अपनी कड़ी मेहनत के बूते बेटे को इस काबिल बनाया है कि आज बेटा विश्व में एक स्टार बनकर उभरा है. अपनी चोट के कारण पिता जो सपना साकार नहीं कर पाए थे, उनके उस सपने को बेटे ने पूरा कर दिखाया है.

Cricketr Raj Bawa.
राज अंगद बावा अपने पिता सुखविंदर सिंह के साथ. (फाइल फोटो).

राज बावा (under 19 cricketer raj bawa) के पिता सुखविंदर बावा चंडीगढ़ में एक विख्यात क्रिकेट कोच है. उन्होंने न केवल अपने बेटे को तराशा, बल्कि ऐसे खिलाड़ियों को भी काबिल बनाया, जो आईपीएल व भारतीय टीम का हिस्सा बने. उधर ईटीवी से बातचीत में राज के पिता सुखविंदर बावा ने बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बेटे राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि उनके बेटे का जन्म जरूर नाहन में हुआ है, लेकिन अब उनका सिरमौर जिला से कोई संबंध नहीं है और वह चंडीगढ़ में रह रहे हैं. बता दें कि भारत की जीत के सूत्रधार रहे 19 वर्षीय ऑलराउंडर राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके साथ ही वह अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बने. राज बावा (Cricketr Raj Angad Bawa) की गेंदबाजी और बल्ले ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बावा ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राज बावा को 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के एक कस्बे से निकला अंडर 19 विश्व कप फाइनल का 'मैन आफ द मैच' राज बावा, कुछ इस तरह से किया है नाम रौशन

Last Updated : Feb 6, 2022, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.