ETV Bharat / state

भोटाः 9 महीने बाद खुलेगा राधास्वामी चैरीटेबल हॉस्पिटल, लोगों को दोबारा मिलेगी सुविधा - हमीरपुर हिंदी न्यूज

मार्च महीने में भोटा राधास्वामी चेरीटेबल हॉस्पिटल को प्रशासन ने बनाया था कोविड सेंटर तबसे इलाज की सुविधा नहीं मिल रही थी. हजारों लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा था और मंहगे दामों पर बाजार से दवाइयां बाजार से खरीदने पड़ रही थी. इस सन्दर्भ मे भोटा राधास्वामी चैरिटीबल के प्रशासक डॉ. बेली राम का कहना है व्यास से डाक्टरों की टीम का आधा स्टाफ लौट आया है. हर हफ्ते ओपीडी चालु कर दी जाएगी.

Radhaswami Charitable Hospital to open after 9 months
फोटो
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:19 PM IST

बड़सरः लगभग 9 महीने बाद हजारों लोगों को मिलेगी. मार्च महीने में भोटा राधास्वामी चेरीटेबल हॉस्पिटल को प्रशासन ने बनाया था कोविड सेंटर तबसे इलाज की सुविधा नहीं मिल रही थी. हजारों लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा था और महंगे दामों पर बाजार से दवाइयां बाजार से खरीदने पड़ रही थी. भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल को कोविड सैंटर बनाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे. तब जाकर कोविड सेंटर को राधास्वामी हॉस्पिटल भोटा हटाया गया.

3 जिले के लोगों को मिलती थी इलाज की सुविधा

भोटा राधास्वामी स्वामी हॉस्पिटल कोविड सेंटर को 19 तारीख शनिवार के दिन हमीरपुर आयुर्वेदिक शिफ्ट किया गया था. इसी राधास्वामी हॉस्पिटल में 3 जिले के लोगों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के लोगों को इलाज की सुविधा मिलती थी. इस हॉस्पिटल में आखों के ऑपरेशन, पत्थरी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम, पीजीआई हॉस्पिटल यह पहुंचती थी.

इसके अलावा एल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा यह मरीजों को मिलती थी और दवाइयां और खाना भी मरीजों को मुफ्त में मिलता था. इस हॉस्पिटल मे अमीर और गरीब क्न भेदभाव नहीं देखा जाता था. इस हॉस्पिटल मे रोजना 750 से 800 के बीच ओपीडी होती थी.


डॉ. बेली राम ने दी जानकारी

वहीं, इस सन्दर्भ मे भोटा राधास्वामी चैरिटेबल के प्रशासक डॉ. बेली राम का कहना है व्यास से डाक्टरों की टीम का आधा स्टाफ लौट आया है. हर हफ्ते ओपीडी चालु कर दी जाएगी.

क्या कहना है विधायक इन्द्रदत लखनपाल

वहीं, बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल का कहना है यह खुशी का पल है. जब बडसर और हमीरपुर की जनता को भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल अगले हफ्ते में इलाज की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें न फैलाएं लोग, SDM आनी ने जारी की चेतावनी

बड़सरः लगभग 9 महीने बाद हजारों लोगों को मिलेगी. मार्च महीने में भोटा राधास्वामी चेरीटेबल हॉस्पिटल को प्रशासन ने बनाया था कोविड सेंटर तबसे इलाज की सुविधा नहीं मिल रही थी. हजारों लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा था और महंगे दामों पर बाजार से दवाइयां बाजार से खरीदने पड़ रही थी. भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल को कोविड सैंटर बनाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे. तब जाकर कोविड सेंटर को राधास्वामी हॉस्पिटल भोटा हटाया गया.

3 जिले के लोगों को मिलती थी इलाज की सुविधा

भोटा राधास्वामी स्वामी हॉस्पिटल कोविड सेंटर को 19 तारीख शनिवार के दिन हमीरपुर आयुर्वेदिक शिफ्ट किया गया था. इसी राधास्वामी हॉस्पिटल में 3 जिले के लोगों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के लोगों को इलाज की सुविधा मिलती थी. इस हॉस्पिटल में आखों के ऑपरेशन, पत्थरी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम, पीजीआई हॉस्पिटल यह पहुंचती थी.

इसके अलावा एल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा यह मरीजों को मिलती थी और दवाइयां और खाना भी मरीजों को मुफ्त में मिलता था. इस हॉस्पिटल मे अमीर और गरीब क्न भेदभाव नहीं देखा जाता था. इस हॉस्पिटल मे रोजना 750 से 800 के बीच ओपीडी होती थी.


डॉ. बेली राम ने दी जानकारी

वहीं, इस सन्दर्भ मे भोटा राधास्वामी चैरिटेबल के प्रशासक डॉ. बेली राम का कहना है व्यास से डाक्टरों की टीम का आधा स्टाफ लौट आया है. हर हफ्ते ओपीडी चालु कर दी जाएगी.

क्या कहना है विधायक इन्द्रदत लखनपाल

वहीं, बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल का कहना है यह खुशी का पल है. जब बडसर और हमीरपुर की जनता को भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल अगले हफ्ते में इलाज की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें न फैलाएं लोग, SDM आनी ने जारी की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.