मनाली: कांगडा जिला के बीड़ बिलिंग में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप 2020 का अयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वभर के सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे.
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि दुनियाभर के 24 देशों से 84 के करीब पैराग्लाइडिंग पायलटों ने इस प्री वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए आवेदन किया है.
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली बीड़ बिलिंग में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रहा है और इस पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप में विश्वभर से सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेगें.
ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: यहां आज भी शिव का आदेश मान रहे इंद्र , हर 12 साल में गिराते है आसमानी बिजली