ETV Bharat / state

छात्राओं को अलग शौचालय सुविधा ने देने वाले स्कूलों पर गिर सकती है गाज, प्रदेश सरकार ने मांगा रिकॉर्ड - ईटीवी भारत

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपनिदेशकों को स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालयों की सुविधा की रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर यह जानकारी देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 7:10 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपनिदेशकों को स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालयों की सुविधा की रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूलों को ये रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को एक हफ्ते के अंदर देनी होगी. शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर यह जानकारी देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

govt issue order to submit report of facility of toilets in schools
उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला

प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्राओं और किशोरियों की मासिक धर्म स्वच्छता व सैनिटेशन बुनियादी दी जा रही सुविधाओं पर एक मूल्यांकन अध्ययन करने का निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की स्थिति जानने के लिए शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. सरकार प्रदेश के स्कूलों में लड़कियों की एनरॉलमेंट कितनी घटी है इस बात का भी पता इस रिपोर्ट से लगाना चाहती है. वहीं, सरकार को ये रिपोर्ट देने के लिए शिक्षा विभाग ने भी हर जिले से ब्यौरा मंगवा लिया है.

बता दें कि प्रदेश के 90 फीसदी स्कूलों में छात्रों को शौचालय की सुविधा दी जा रही है, लेकिन कितने स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बनाए गए है इसका रिकॉर्ड अब शिक्षा विभाग के पास आएगा, जिसे सरकार को सौंपा जाएगा. इस रिकॉर्ड को शिक्षा विभाग को उपनिदेशक विभाग की ओर से तय फॉरमेट पर ही भेजेंगे. विभाग ने प्रदेश की सभी प्राथमिक पाठशालाओं, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से ये रिकॉर्ड मांगा है.

शिमला: शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपनिदेशकों को स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालयों की सुविधा की रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूलों को ये रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को एक हफ्ते के अंदर देनी होगी. शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर यह जानकारी देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

govt issue order to submit report of facility of toilets in schools
उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला

प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्राओं और किशोरियों की मासिक धर्म स्वच्छता व सैनिटेशन बुनियादी दी जा रही सुविधाओं पर एक मूल्यांकन अध्ययन करने का निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की स्थिति जानने के लिए शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. सरकार प्रदेश के स्कूलों में लड़कियों की एनरॉलमेंट कितनी घटी है इस बात का भी पता इस रिपोर्ट से लगाना चाहती है. वहीं, सरकार को ये रिपोर्ट देने के लिए शिक्षा विभाग ने भी हर जिले से ब्यौरा मंगवा लिया है.

बता दें कि प्रदेश के 90 फीसदी स्कूलों में छात्रों को शौचालय की सुविधा दी जा रही है, लेकिन कितने स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बनाए गए है इसका रिकॉर्ड अब शिक्षा विभाग के पास आएगा, जिसे सरकार को सौंपा जाएगा. इस रिकॉर्ड को शिक्षा विभाग को उपनिदेशक विभाग की ओर से तय फॉरमेट पर ही भेजेंगे. विभाग ने प्रदेश की सभी प्राथमिक पाठशालाओं, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से ये रिकॉर्ड मांगा है.

घर लौटते गिरा अधेड़ व्यक्ति, अस्पताल में उपचार के बाद घर पर मौत
नाहन। पांवटा साहिब उपमंडल में एक व्यक्ति के गिरने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रामपुरघाट में केदार सिंह (51) पुत्र चानण सिंह निवासी पनोग (शिलाई) अपने परिवार सहित किराये के कमरे में करीब 4-5 माह से रह रहा था। रामपुर घाट क्षेत्र में ही मिस्त्री का काम करता था। बीती रात घर के समीप ही केदार सिंह गिर गया। इससे उसके सिर पर गहरी चोटे आईं। परिजनों ने केदार सिंह को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। जहां से उपचार के बाद परिजन घर वापिस ले गए। लेकिन, देर रात को केदार सिंह की मौत हो गई। इसकी सूचना लोगों ने पांवटा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, एसएचओ पांवटा साहिब संजय कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.