सोलन: परवाणू में एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक की आंखों की रोशनी चली गई. युवक ने अपने दोस्त पर शराब में कुछ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से उसकी आंखों की रोशनी गई है.
युवक को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. डॉक्टर्स ने कहा है कि युवक की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. पुलिस थाना परवाणू में सोलन निवासी आशा कौशल ने शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला ने बताया है कि उसे किसी का फोन आया कि उसका बेटा शुभम लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे बैठा है और उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. महिला ने किसी परिचित व्यक्ति को शुभम के बारे में बताया. जो उसे ईएसआई अस्पताल परवाणू ले गया.
वहां से डॉक्टर्स ने उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा. पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसके दोस्त ने बीते शनिवार को उसे शराब पिलाई, जिसमें कुछ मिलाया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और धीरे-धीरे आंखों की रोशनी चली गई.