ETV Bharat / state

Solan Road Accident: सोलन-बड़ोग सड़क पर बाइक हादसा, युवक की मौत, लेबोरेटरी में काम करता था युवक - Solan Road Accident news

सोलन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सोलन-बड़ोग बाईपास पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Solan Road Accident
सोलन-बड़ोग सड़क पर बाइक हादसा
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:18 PM IST

कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश के कसौली में सड़क हादसा हुआ है. पूरा मामला जिले के सोलन-बड़ोग बाईपास का है. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

लेबोरेटरी में काम करता था युवक: मिली जानकारी के अनुसार, युवक बड़ोग बायपास से बाइक पर सवार होकर गंतव्य की ओर जा रहा था. जैसे ही कुमारहट्टी के गलियाणा पानी के पास पहुंचा वैसे ही सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान विशाल निवासी 171ए, फेस-9 मोहाली एसएएस नगर मोहाली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह युवक किसी लेबोरेटरी में काम करता था. लेबोरेटरी के लिए युवक सोलन में सैंपल लेने आता था.

'पुलिस मामले में जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही हादसे के कारणों का पता लग जाएगा.' :- योगेश रोल्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस: पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके. वहीं बताया जा रहा है कि हादसा किसी अज्ञात वाहन के रौंदने के कारण हुआ है. लेकिन पुलिस इस बारे में लोगों से भी पूछताछ कर रही है. उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही हादसे के कारणों का पता लग जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Accidents in Himachal: 22% पैदल चलने वाले होते हैं हादसों का शिकार, इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे

कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश के कसौली में सड़क हादसा हुआ है. पूरा मामला जिले के सोलन-बड़ोग बाईपास का है. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

लेबोरेटरी में काम करता था युवक: मिली जानकारी के अनुसार, युवक बड़ोग बायपास से बाइक पर सवार होकर गंतव्य की ओर जा रहा था. जैसे ही कुमारहट्टी के गलियाणा पानी के पास पहुंचा वैसे ही सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान विशाल निवासी 171ए, फेस-9 मोहाली एसएएस नगर मोहाली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह युवक किसी लेबोरेटरी में काम करता था. लेबोरेटरी के लिए युवक सोलन में सैंपल लेने आता था.

'पुलिस मामले में जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही हादसे के कारणों का पता लग जाएगा.' :- योगेश रोल्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस: पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके. वहीं बताया जा रहा है कि हादसा किसी अज्ञात वाहन के रौंदने के कारण हुआ है. लेकिन पुलिस इस बारे में लोगों से भी पूछताछ कर रही है. उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही हादसे के कारणों का पता लग जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Accidents in Himachal: 22% पैदल चलने वाले होते हैं हादसों का शिकार, इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.