सोलन: जिला सोलन में आज युवा कांग्रेस द्वारा देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई को लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही साथ देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर के अगुवाई में सैंकड़ो युवाओं ने सड़क पर उतरकर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर यदुपति ठाकुर ने कहा कि पहले ही वैश्विक कोरोना महामारी के कारण अधिकांश लोगों ने अपने व्यवसाय खोए हैं.
'बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है'
युवा देशभर में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं. वहीं, गैस सिलेंडर के दाम भी 1000 तक पहुचं चुके हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार इन सब बातों की ओर ध्यान देने की बजाय आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है.
'युवा कांग्रेस आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी'
वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे के लेकर आज युवा कांग्रेस सड़कों पर है. अगर इस प्रदर्शन के बाद भी केंद्र और प्रदेश की सरकार नहीं जागी तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के दौरे पर जाते ही मंत्री सचिवालय से गायब, 'घर' पर डटे हैं अधिकांश मंत्री