ETV Bharat / state

सोलन में महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाली रैली, रस्सी से गाड़ी खींच कर जताया विरोध - महंगाई को लेकर विरोध

सोलन में मंगलवार को महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने रैली निकालकर विरोध जताया. इस दौरान कार को रस्सी से बांधकर खींचा गया. युवा कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. जिसमें महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की गई.

Youth Congress protests in Solan on inflation
रस्सी से खींची कार
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:42 PM IST

सोलन : देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यू बस अड्डे से डीसी ऑफिस तक रस्सी से गाड़ी खींच कर विरोध जताया. रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. जिसमें उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाए.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की. पेट्रोल पदार्थों के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होने से आम आदमी प्रभावित हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन करते नहीं थकते थे, लेकिन आज उनके मुंह बंद हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश आर्थिक कमजोरी की ओर जा रहा. आने वाले समय में गाड़ी को ऐसे ही रस्सी के सहारे खींचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार हुआ जब डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों से जनता में आक्रोश है.

मंडी और किन्नौर में भी विरोध

मंडी में पेट्रोल-डीमजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. चोहट्टा बाजार से लेकर सेरी मंच तक रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की. वहीं, किन्नौर में भी जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी की अगुवाई में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रस्सियों से खींचकर अपना रोष प्रकट किया.

ये भी पढ़ें :हिमाचल की 'लाइफ लाइन' 108 एम्बुलेंस की कहानी आंकड़ों की जुबानी

सोलन : देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यू बस अड्डे से डीसी ऑफिस तक रस्सी से गाड़ी खींच कर विरोध जताया. रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. जिसमें उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाए.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की. पेट्रोल पदार्थों के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होने से आम आदमी प्रभावित हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन करते नहीं थकते थे, लेकिन आज उनके मुंह बंद हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश आर्थिक कमजोरी की ओर जा रहा. आने वाले समय में गाड़ी को ऐसे ही रस्सी के सहारे खींचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार हुआ जब डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों से जनता में आक्रोश है.

मंडी और किन्नौर में भी विरोध

मंडी में पेट्रोल-डीमजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. चोहट्टा बाजार से लेकर सेरी मंच तक रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की. वहीं, किन्नौर में भी जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी की अगुवाई में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रस्सियों से खींचकर अपना रोष प्रकट किया.

ये भी पढ़ें :हिमाचल की 'लाइफ लाइन' 108 एम्बुलेंस की कहानी आंकड़ों की जुबानी

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.