सोलन/बद्दी: विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन सदन में उपजा गतिरोध अब सड़क तक पहुंच गया है. युवा कांग्रेस माइनॉरिटी सेल नालागढ़ व इंटक नालागढ़ ने विधानसभा से नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत 5 विधायक के निलंबन के विरोध में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.
निलंबन रद्द करने की मांग
युवा कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और पांच कांग्रेसी विधायकों का निलंबन वापस लिया जाए. इस दौरान ऑफिस इंचार्ज माइनॉरिटी सेल कांग्रेस प्रित पाल सिंह राणा, यूथ कांग्रेस प्रेसीडेंट नालागढ़ गुरदीप चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट खमिंदर चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दर्शन सिंह, प्रिंस शर्मा, रोम्मी, कासिम, सर्वजीत, कुलदीप सिंह अमृत सिंह, मंजीत सिंह, लखविंदर सिंह, जस्वीर सिंह आदि मौजूद रहे.
पढ़ें: विधानसभा उपाध्यक्ष को विक्रमादित्य की नसीहत,कहा: वंशवाद पर पहले अनुराग ठाकुर से करें सवाल
पढ़ें: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन, बड़े शहरों में बेंगलुरू अव्वल