सोलन: सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के पास सोमवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर हिमाचल के सोलन जिला के कुनिहार का एक सैनिक शहीद हो गया है. इसी के साथ हिमाचल ने अपना एक और वीर सपूत खो दिया. 22 वर्षीय मनीष ठाकुर अभी अविवाहित था और दो वर्ष पूर्व ही सेना में उसकी भर्ती हुई थी. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सैनिक मनीष की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने जवान की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.
-
सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से वीरभूमि हिमाचल के सोलन से संबंध रखने वाले सेना के जवान मनीष ठाकुर के शहीद होने की खबर दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर जवान की आत्मा को शांति एवं शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
दुख की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ हैं।
">सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से वीरभूमि हिमाचल के सोलन से संबंध रखने वाले सेना के जवान मनीष ठाकुर के शहीद होने की खबर दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 19, 2019
ईश्वर जवान की आत्मा को शांति एवं शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
दुख की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ हैं।सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से वीरभूमि हिमाचल के सोलन से संबंध रखने वाले सेना के जवान मनीष ठाकुर के शहीद होने की खबर दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 19, 2019
ईश्वर जवान की आत्मा को शांति एवं शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
दुख की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ हैं।
डोगरा रेजीमेंट का यह जवान सोलन जिले की ग्राम पंचायत दोची का स्थायी निवासी था. मनीष ठाकुर की शहादत की खबर सुनते ही परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. वहीं, मनीष के शहीद होने से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है. हर कोई मशीष के परिवार वालों की हालत देखकर खामोश है.
घर में मनीश की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जबकि पिता रामस्वरूप पुत्र की शहादत पर बेसुध हैं. मिली जानकारी के अनुसार शहीद का पार्थिव देह मंगलवाल को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है परिजनों के पास पार्थिव देह कल यानी बुधवार को ही पहुंच पाएगा. युवा उम्र में ही मनीष की शहादत के बाद आसपास के इलाके में शोक का माहौल है.
बता दें कि उत्तरी लद्दाख में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे युद्वस्थल सियाचिन में सोमवार को सेना के जवान हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इसी दौरान हिमाचल का जवान भी शहीद हो गया. सियाचिन में माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सेना की टीम पैट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान दोपहर बाद ये जवान हिमस्खलन की चपेट में आ गए.