सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने समूचे हिमाचल में कर्फ्यू लगाया है. जिसके चलते प्रदेश के सभी जिला में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय निर्धारित किया गया है.
जिला सोलन में भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया है, लेकिन सोलन शहर के माल रोड पर कर्फ्यू में ढील के दौरान इन दिनों सब्जियां बेचने वालों की फड़ियां ज्यादा देखने को मिल रही हैं.
माल रोड पर सब्जी बेचने वालों की तादाद बढ़ चुकी है
सोलन में लोग कर्फ्यू में दी गई ढील के समय में बाजार में निकलकर आवश्यक वस्तुओं और सब्जियों को भी खरीद रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान शहर के माल रोड पर किस तरह के हालात होते हैं इस बारे में खुद ईटीवी भारत ने जमीनी स्तर पर आकर हालातों को जाना और पाया कि शहर में लोग आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तो खुली ही हैं, लेकिन माल रोड पर सब्जी बेचने वालों की तादाद बढ़ चुकी है.
कर्फ्यू के दौरान सब कुछ बंद हो चुका है
सोलन शहर के माल रोड पर सब्जी बेचने वालों से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो पाया कि कोरोना कर्फ्यू से पहले वे लोग पेंटर, चाउमिन, मोमोज बनाने और दिहाड़ी लगाने का काम करते थे, लेकिन कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों के बाद सब कुछ बंद हो चुका है. ऐसे में घर चलाने के लिए वो लोग अब सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं.
सब्जी की रेहड़ी लगानी पड़ रही है
सोलन के माल रोड पर सब्जी बेचने वाले शमशाद, श्यामदिर और शेरुख ने बताया कि कर्फ्यू के चलते उनका कारोबार बंद हो चुका है. ऐसे में घर परिवार का पालन पोषण करने के लिए उन्हें सब्जी की रेहड़ी लगानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, कहा- लोगों को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस