ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH 5 के पहले टोल की कमान संभालेंगी लड़कियां, 40 लोगों का स्टाफ रहेगा मौजूद - first toll plaza of Fourlane

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर फोरलेन के पहले टोल प्लाजा पर युवतियां सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपनी सेवाएं देंगी. बता दें कि बूथ पर एक समय पर 10 युवतियां तैनात रहेंगी.

Kalka Shimla NH 5
कालका-शिमला NH 5
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 12:04 PM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर फोरलेन के पहले टोल प्लाजा की कमान युवतियों के हाथ में होगी. इसके लिए कोरल एसोसिएट कंपनी ने युवतियों की तैनाती कर दी है. तैनाती के बाद गुरुवार से युवतियां बूथ संभालेंगी और टोल कलेक्ट करती दिखाई देंगी.

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक देंगी सेवाएं

युवतियां टोल प्लाजा पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही अपनी सेवाएं देंगी. टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर एरिया के लोगों के लिए पास व जिला के भीतर रजिस्टर हुए कमर्शियल वाहनों की मैपिंग के लिए भी युवतियों काम करेंगी. इन दिनों मैपिंग व अन्य काम टोल प्लाजा पर काफी अधिक है. इसके लिए कंपनी ने स्वयं मोर्चा संभाला हुआ है.

सनवारा में स्थापित किया गया टोल प्लाजा

बता दें कि कालका-शिमला फोरलेन पर पहला टोल प्लाजा सनवारा में स्थापित किया गया है. इस टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह आठ बजे से शुल्क लगना भी शुरू हो गया है. हाल ही में शुरू हुए इस प्लाजा पर कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है.

एक समय पर 40 लोगों की तैनाती

प्रदेश का सबसे व्यस्त रहने वाले हाईवे को देखते हुए टोल प्लाजा पर कंपनी की ओर से एक समय पर 40 लोगों की तैनाती की गई है. इसमें लगभग 10 लोग टोल कलेक्शन बूथ, लगभग 10 लोग ऑफिस व अन्य 20 लोग हाई-वे पेट्रोलिंग, एम्बुलेंस, रिकवरी वैन, जन सूचना केंद्र, कॉल सेंटर में तैनात रहेंगे.

एक समय पर तैनात रहेंगी 10 युवतियां

कोरल एसोसिएट कंपनी के अधिकारी दुर्गेश टाक ने बताया कि बूथ पर एक समय पर 10 युवतियां तैनात रहेंगी. ये युवतियां सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही टोल पर ड्यूटी देंगी. इसके अलावा एक समय में कुल 40 लोगों का स्टाफ टोल पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर फोरलेन के पहले टोल प्लाजा की कमान युवतियों के हाथ में होगी. इसके लिए कोरल एसोसिएट कंपनी ने युवतियों की तैनाती कर दी है. तैनाती के बाद गुरुवार से युवतियां बूथ संभालेंगी और टोल कलेक्ट करती दिखाई देंगी.

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक देंगी सेवाएं

युवतियां टोल प्लाजा पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही अपनी सेवाएं देंगी. टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर एरिया के लोगों के लिए पास व जिला के भीतर रजिस्टर हुए कमर्शियल वाहनों की मैपिंग के लिए भी युवतियों काम करेंगी. इन दिनों मैपिंग व अन्य काम टोल प्लाजा पर काफी अधिक है. इसके लिए कंपनी ने स्वयं मोर्चा संभाला हुआ है.

सनवारा में स्थापित किया गया टोल प्लाजा

बता दें कि कालका-शिमला फोरलेन पर पहला टोल प्लाजा सनवारा में स्थापित किया गया है. इस टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह आठ बजे से शुल्क लगना भी शुरू हो गया है. हाल ही में शुरू हुए इस प्लाजा पर कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है.

एक समय पर 40 लोगों की तैनाती

प्रदेश का सबसे व्यस्त रहने वाले हाईवे को देखते हुए टोल प्लाजा पर कंपनी की ओर से एक समय पर 40 लोगों की तैनाती की गई है. इसमें लगभग 10 लोग टोल कलेक्शन बूथ, लगभग 10 लोग ऑफिस व अन्य 20 लोग हाई-वे पेट्रोलिंग, एम्बुलेंस, रिकवरी वैन, जन सूचना केंद्र, कॉल सेंटर में तैनात रहेंगे.

एक समय पर तैनात रहेंगी 10 युवतियां

कोरल एसोसिएट कंपनी के अधिकारी दुर्गेश टाक ने बताया कि बूथ पर एक समय पर 10 युवतियां तैनात रहेंगी. ये युवतियां सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही टोल पर ड्यूटी देंगी. इसके अलावा एक समय में कुल 40 लोगों का स्टाफ टोल पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

Last Updated : Apr 23, 2021, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.